27 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी रायपुर के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-147 का आगाज।

आरंग,रायपुर – 27 छत्तीसगढ बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल सौरभ कुमार एवं प्रशासनिक अधिकारी कर्नल प्रदीप कुमार के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में एनसीसी के द्वारा प्रतिवर्ष छात्र सैनिकों को दिया जाने वाला वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत सीनियर डिविजन व सीनियर विंग एवं जूनियर डिविजन व जूनियर विंग का 147 वा वार्षिक प्रशिक्षण शिविर लखौली आरंग में कैंप कमाडेंट कर्नल प्रदीप नायर के नेतृत्व में प्रारंभ किया गया जिसमें आज प्रथम दिवस शिविर में शामिल होने आए समस्त छात्र सैनिकों का दस्तावेज परीक्षण व जांच उपरांत उन्हे शिविर में शामिल किया गया विदित हो कि बटालियन कार्यक्षेत्र अंतर्गत आने वाले विभिन्न विद्यालय एवं महाविद्यालयों से कुल 525 कैडेट शामिल हो रहे हैं दस्तावेज परीक्षण में प्रमुख रूप से सूबेदार मेजर सत्यवर्त सिंग,ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार गजेन्द्र सिंह, बीएचएम सुनील कुमार, एमटी जेसीओ सुबेदार बलबीर सिंग,बायोमैट्रिक थंब वेरिफिकेशन हवलदार सागर ने किया साथ ही बटालियन के लिपिक वर्ग में प्रमुख लिपिक संतोष ओटवानी, सुमन कोसले व नरेंद्र बारले शामिल रहे विभिन्न महाविद्यालय एवं विद्यालय से ग्यारह एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर जिनमे कैप्टन अविनाश सिंह,लेफ्टीनेंट दिनेश्वर सलाम, लेफ्टिनेंट प्रदीप कन्हेर, सेकंड आफिसर शेख रमजानी,सेकंड ऑफिसर खुमान साहू ,सेकंड आफिसर सागर शर्मा, थर्ड आफिसर पी एल वर्मा , थर्ड ऑफिसर कमलेश चंद्राकर, थर्ड ऑफिसर राजेश चौहान ,केयर टेकर मो. शोएब पाशा, केयर टेकर चेतना नायक साथ ही बटालियन के अन्य पी आई स्टाफ सक्रिय रूप से शामिल रहे।
ज्ञात हो कि दस दिवसीय इस शिविर में छात्रों को पीटी ,ड्रिल, शस्त्र प्रशिक्षण, मैप रीडिंग, फायरिंग, फील्ड क्रॉप एवं बैटल क्रॉप, के अलावा एनसीसी पाठ्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विषयों की जानकारी व प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। समाचार लिखे जाने तक कुल 502 छात्र सैनिकों का पंजीयन किया जा चुका है।