शिक्षक उमाशंकर साहू ने साबुन बैंक को 50 साबुन बाल्टी और मग किया डोनेट।

छत्तीसगढ़ के दूरस्थ अंचल जिला बस्तर विकास खण्ड बस्तर के अंतर्गत प्राथमिक शाला मावलीगुड़ा संकुल फरसागुड़ा में संचालित साबुन को प्रोत्साहन करने के लिए शिक्षक उमाशंकर साहू द्वारा अपने जन्मदिन के अवसर पर 50 लाइफबॉय साबुन एक नग बाल्टी और मग डोनेट किया और स्वछता शपथ दिलाया। साबुन बैंक की पहली शुरुआत बस्तर संभाग में 2023 में शिक्षक उमाशंकर साहू के द्वारा संस्था के प्रधान अध्यापक प्रशांत देवांगन, शिक्षका पद्मा बंछोर, पालकों एवं बच्चों के सहयोग से पुष्पेंद्र कश्यप सक्ति जिले के मार्गदर्शन में शुरू किया गया था।साबुन बैंक को समझे तो स्कूल के सभी बच्चें अपने जन्मदिवस के दिन एक साबुन लेकर स्कूल को डोनेट करते है जिसका उपयोग दोपहर में खाना खाने से पहले हाथ धोने के लिए किया जाता है। अगर आप भी साबुन बैंक को सहयोग करना चाहते है / या साबुन डोनेट करना चाहते है तो संस्था प्रमुख या शिक्षक उमाशंकर साहू से सम्पर्क कर सकते है। साबुन बैंक के माध्यम से बच्चों में नियमित हाथ धोने का आदत का विकास भविष्य में बड़े बदलाव का संदेश देता है। कार्यक्रम में पालक मलसाय दीवान व सभी बच्चें उपस्थित रहे।
*उद्देश्य – सामाजिक एवं व्याहारिक परिवर्तन के लिए स्वच्छता से संबंधित साबुन बैंक का कार्यक्रम को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यह है, कि अक्सर हम देखते है कि बच्चें बीच-बीच मे बीमार पड़ते रहते है जिसके कारण बच्चों की उपस्थिति कम हो जाती है और यह भी देखा जाता है कि बच्चों तक इन बीमारियों का प्रवेश कहि न कहि हमारे स्वच्छता से जुड़ा हुआ होता है। बच्चों का खाना खाने से पहले हाथ का न धोना, शौच के बाद साबुन से हाथ न धोना या अन्य गतिविधियों के बाद हाथ न धोने से है जो बीमारियों को आमंत्रण देने जैसा होता है। अगर हम इसके प्रति जागरूक हो जाते है तो बीमारी हमसे कोशो दूर होगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सिर्फ बच्चों को जोड़ना नही है बल्कि बच्चे के साथ पालकों में भी जागरूकता लाना है।*