अफसर के नाम पर 10% कमीशन मांगने वाले बाबू पर जिलाशिक्षा अधिकारी मेहरबान।

शिकायत कार्यवाही पर लीपापोती का खेल
मस्तूरी – समाचार है विकासखंड मस्तूरी का जहां पर भ्रष्ट बाबू सी एस नोरके के खिलाफ ब्लाक के सहायक शिक्षक संतोष साहू ने मेडिकल बिल जमा करवाने के नाम पर 10% कमीशन की मांग करने एवं पैसा नहीं देने पर बिल लटकाने का शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला कलेक्टर से किया था । जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री विजय टांडे ने मात्र कार्य को लंबित रखने एवं समय पर कार्य संपादित नहीं करने जैसे दागी बाबू को नोटिस जारी करके खाना पूर्ति कर दिया गया जो स्पष्ट दर्शाता है कि विकासखंड मस्तूरी के पूरे खेल में जिला के अधिकारी कर्मचारी भी शामिल हैं अन्यथा बाबू के विरुद्ध नामजद शिकायत वह भी ऑडियो रिकार्डिंग के साथ और कोई ठोस कार्यवाही नहीं यह ताज्जुब वाली बात है। वरना पांच दस मिनट विलंब से स्कूल पहुंचने पर शिक्षकों के विरुद्ध सख्त एक्शन लेने वाले शिक्षा विभाग के जवाबदार अधिकारी अपने बाबू को बचाने कागजी कवच बनाकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे है भला ऐसे में कौन शिक्षक अपने विरुद्ध हो रहे शोषण की शिकायत करेगा और करेगा भी तो किससे क्योंकि यहां तो ऊपर से नीचे सभी भ्रष्ट लग रहे हैं।