संवाद से मिटेगा मानसिक समस्या : पुलिस जवानों का स्ट्रेस मैनेजमेंट के लिए नवीन अभियान ‘‘संवाद’’ की शुरूवात। ‘संवाद’’ के माध्यम से प्रत्येक सप्ताह पुलिस लाईन गरियाबंद में विशेषज्ञ टीम के साथ पुलिस जवानों की होती है, दिल की बात।

0
IMG-20250430-WA0313

 

पुलिस जवानों का स्ट्रेस मैनेजमेंट के लिए नवीन अभियान ‘‘संवाद’’ की शुरूवात।

‘संवाद’’ के माध्यम से प्रत्येक सप्ताह पुलिस लाईन गरियाबंद में विशेषज्ञ टीम के
साथ पुलिस जवानों की होती है, दिल की बात।

गरियाबंद- पुलिस अधीक्षक गरियाबंद निखिल राखेचा के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन मेंं गरियाबंद पुलिस द्वारा ‘‘संवाद’’* पहल की शुरूवात गई है। इस पहल का उदे्श्य पुलिस जवान जो दिन-रात ड्यूटी करते हुए एवं कुछ परिवारिक कारणां से तनाव ग्रस्त हो जाते है, उनकी विशेषज्ञ एवं पुलिस अधिकारी कि टीम द्वारा काउंसलिंग कर समस्याओं को जानने एवं उन समस्याओं को बेहतर तरिके से निपटाने का मार्गदर्शन दिया जा रहा है। तनाव के कारण कई पुलिस कर्मी शुगर, ब्लड प्रेशर जैसे कई जीवन शैली से संबंधित बिमारियों का शिकार हो जाते है। जिसका विपरित प्रभाव ड्युटी से लेकर व्यक्तिगत जीवन शैली मे भी दिखाई देता है।
‘‘संवाद’’ क्रार्यक्रम की शुरूवात इन्ही समस्याओं को समय रहते पहचानने के लिए एवं बेहतर मानसिक स्वास्थ्य बनाने के लिए किया जा रहा रहा है। संवाद के दौरान ग्रुप सेशन के माध्यम से टीम बिल्डींग एक्टिविटी एवं सकारात्मक वातावरण निर्माण करने का प्रयास की जा रही है। इस कार्यक्रम में पुलिस कर्मीयों के साथ-साथ पुलिस परिवार को भी शामील किया गया है।
सम्पूर्ण अभियान में जिला चिकित्यालय के मानसिक विशेषज्ञ, स्वास्थ्य टीम का अमुल्य योगदान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य खबरें