विदाई सहसम्मान समारोह का आयोजन संकुल शाला परिवार दर्रीपारा में ।

0
IMG-20250430-WA0205

जल जाता है, वह दिए की तरह।

कई जीवन रोशन कर जाता है।।

        कुछ इसी तरह से, हर गुरुजन।

अपना फर्ज निभाता है।।

कुछ इसी तरह के वाक़या गत दिनों संकुल शाला परिवार दर्रीपारा में श्री इतवारी राम (आई. आर) महार सेवानिवृत्त प्रधानपाठक के विदाई सह सम्मान समारोह में देखने को मिला, जहां शहर की चकाचौंध से दूर आदिवासी दूरस्थ बीहड़ जंगलों के बीच अपने जीवन का बहुमूल्य समय 38 वर्ष एक ही जगह में पदस्थ रहकर अपने शिक्षकीय अध्यापन कार्य को सफलता पूर्वक पूर्ण कर आज संकुल शाला परिवार दर्रीपारा से ससम्मान विदाई लिये। उनके पढ़ाए हुए शिष्य आज शिक्षक के पदों पर उसी संकुल में पदस्थ हैं सभी ने उनके व्यक्तित्व, कृतित्व अनुशासन एवं अध्यापन के प्रति समर्पण को याद करते हुए सम्मान किया, साथ ही साथ संकुल शाला परिवार दर्रीपारा से अभिनंदन पत्र का वाचन कर शिक्षकों ने उपहार भेंट किए, वहीं दर्रीपारा के ग्रामीण जन अपने चहेते शिक्षक एवं उनके परिवार जनो का भावविभोर आत्मीय सम्मान कर विदाई दिए, उपस्थित अतिथिगणों व शिक्षकों ने श्री महार सर के साथ बिताए हुए पलो को याद कर अपना विचार साझा किए,

इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजकुमार सोरी सरपंच ग्राम पंचायत दर्रीपारा, विशिष्ट अतिथि राम अवतार शर्मा प्रधान पाठक पूर्व मा.शा. दर्रीपारा, मनोज कुमार मेरसा प्रधान पाठक पूर्व मा.शा. खरता , रावणडिग्गी संकुल प्राचार्य कोमर्रा , कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दर्रीपारा संकुल प्राचार्य धर्मेन्द्र कुमार ठाकुर , संकुल समन्वयक प्रशांत कुमार डबली, एम. के ठाकुर, नरेंद्र कुमार पटेल जगदेव राम दानेश्वर ध्रुव, डोमेन्द्र कंवर, राजेन्द्र ठाकुर, ओम प्रकाश ध्रुव, सुभाष खापर्डे, उत्तम सोम, टीकाराम साहु, ओंकार दीवान, टेकराम साहु, खेमलाल वर्मा, चोवालाल साहु, नेकराम यादव, प्रीतम, एम. के मिंज मैडम, सविता कुर्रे मैडम, बालकुमारी चंद्रवंशी, मीना बाई ध्रुव, चम्पा पटेल आदि शिक्षक शिक्षिकाओं सहित दर्रीपारा के पूर्व सरपंच शंकरलाल ध्रुव , शाला प्रबंधन समिति के सदस्य, व बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन ओ. पी ध्रुव एवं आभार व्यक्त राजेंद्र ठाकुर ने किया, अंत में कार्यक्रम की समापन की घोषणा संकुल प्राचार्य दर्रीपारा डी. के ठाकुर ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य खबरें