लैलूंगा ब्लॉक के ग्राम पंचायत मुकड़ेगा मे महाविद्यालय की मांग को मुख्यमंत्री महोदय जी के समक्ष रखा।

IMG-20260115-WA0010

लैलूंगा – ब्लॉक की प्रमुख मांगो को लेकर श्रीमती कल्पना भोय सभा पति वन एवं पर्यावरण जनपद पंचायत लैलूंगा जनपद सदस्य सुबरा की अगुवाई मे लैलूंगा ब्लॉक के ग्राम पंचायत मुकड़ेगा मे महाविद्यालय की मांग को मुख्यमंत्री महोदय जी के समक्ष रखा जिसमे शासकीय उ मा विद्यालय मुक डेगा के पोषक हायर सेकेण्डरी स्कूल कटकलिया, सोनाजोरी, तोलमा, करवार जोर,लोहड़ा पानी, बसंतपुर,लम डांड हाई स्कूल बीर सिंघा सहित दर्जनों हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल के बच्चो के लिए सुविधा होगा क्योंकि अगर मुकड़ेगा मे महाविद्यालय खुलता है तो 40 ग्राम पंचायत के बच्चों को लाभ होगा तथा मुकड़ेगा छेत्र का विकास होगा तथा दूसरा मांग मे ग्राम पंचायत मुकड़ेगा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का अपग्रेड करते हुए, 50बिस्तर अस्पताल मे उन्नयन हेतु विशेष आग्रह किया गया जिसमे अगर प्राथमिक स्वास्थ्य मुकड़ेगा का 50 बिस्तर मे अपग्रेड हो जाने पर 40 ग्राम पंचायत के ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ होगा तथा इस छेत्र का ऐतिहासिक विकास होगा क्योंकि समय तथा दुरी से बचत होगा तथा ग्राम पंचायत सुबरा, गेरुपानी, कोड़केल सहित अन्य ग्राम पंचायत मे मुख्यमंत्री ग्राम सड़क की मांग रखा गया श्रीमती कल्पना भोय ने मीडिया को बताया की मुख्यमंत्री महोदय जी ने उनकी मांगो को रखने के बाद सकारात्मक निर्णय लिए जाने का भरोसा दिलाया, इन मांगो के लिए निरंतर संघर्ष करके क्षेत्र के लोगो की समस्याओ के लिए मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया से लेकर मुख्यमंत्री निवास रायपुर तक संघर्ष करके क्षेत्र की समस्या के लिए संघर्ष करने का विश्वास दिलाया।