Vsk app स्वयं के मोबाइल से installation की अनिवार्यता समाप्त करने और सभी शिक्षको हेतु TET की अनिवार्यता समाप्त करने के संबंध में ज्ञापन सौपा गया ।

IMG-20260115-WA0016

आज दिनांक 14/1/26 को श्री मानसाय मरकाम के नेतृत्व में 17/01/2016 को जिला स्तरीय एक दिवसीय आंदोलन हेतु श्री मान तहसीलदार महोदय जी, श्री मान खंड शिक्षा अधिकारी महोदय जी एवं श्री मान थाना प्रभारी महोदय जी बड़ेराजपुर, विश्रामपुरी को मोदी की गारंटी सहित चार सुत्रीय मांग/वेतन विसंगति दूर करने /सभी शिक्षको को क्रमोन्नत वेतन प्रदान करने / पूर्व सेवा की गणना कर सभी एल बी संवर्ग के शिक्षको को समस्त लाभ प्रदान करने / Vsk app स्वयं के मोबाइल से estaleshn की अनिवार्यता समाप्त करने और सभी शिक्षको हेतु TET की अनिवार्यता समाप्त करने के संबंध में ज्ञापन सौपा गया ।जिनमे निम्नलिखित शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे । ब्लॉक उपाध्यक्ष गिनेश नेताम सचिव हरिश्चन्द्र नेताम ,जिला संयोजक श्री शंकर लाल नेताम जी,जिला प्रवक्ता श्री प्रेमलाल यादव जी धर्मराज नागवंशी जी, प्रदीप साहू जी, श्री डोमार भास्कर जी, श्री शंकर लाल नाग जी, श्री लखन मरकाम जी, श्री भुनेश्वर पांडे जी श्री गुरुदर्शन साहू जी श्री टिकेश्वर सिंह नेताम जी, रति लाल ध्रुव जी, महेंद्र सोंन्द्रे जी, श्री लेशराज सिन्हा जी श्री मती पुष्पा मरापी मेम जी श्री मती सुनीता मरकाम श्री दिलीप श्रीवास आदि शिक्षक गण उपस्थित रहे ।