17 जनवरी को शिक्षक फेडरेशन की एकदिवसीय हड़ताल स्कूल, चुनाव व प्रशिक्षण कार्य रहेंगे बंद।
रायपुर – छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक / समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर 17 जनवरी (शनिवार) को प्रदेशभर में एकदिवसीय सामूहिक हड़ताल आयोजित की जाएगी। रायपुर जिले के लगभग 8000 शिक्षक एलबी संवर्ग हड़ताल में शामिल होंगे। जिला प्रशासन की अनुमति अनुसार तूता मैदान, रायपुर में जिला स्तरीय धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
फेडरेशन ने स्पष्ट किया है कि इस दिन न तो विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य होगा, न चुनाव ड्यूटी और न ही कोई प्रशिक्षण (ट्रेनिंग) आयोजित की जाएगी। शिक्षक एक दिन के लिए कार्य बहिष्कार कर अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन करेंगे।
प्रशासन को दी गई पूर्व सूचना
रायपुर जिला फेडरेशन द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी/कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी तथा जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर एवं जिला मिशन समन्वयक (समग्र शिक्षा) को लिखित सूचना देकर अवगत करा दिया गया है कि 17 जनवरी को शिक्षक संवर्ग सामूहिक हड़ताल पर रहेगा।
हड़ताल की प्रमुख मांगें
मोदी की गारंटी के तहत सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर की जाए।पूर्व सेवा गणना करते हुए एलबी संवर्ग को क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान किया जाए।
पर्सनल मोबाइल से VSK ऐप का विरोध, विभाग द्वारा बायोमेट्रिक डिवाइस उपलब्ध कराई जाए।
TET की अनिवार्यता समाप्त की जाए।
प्रदेश के 33 जिलों में आंदोलन
फेडरेशन ने बताया कि यह आंदोलन छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिला मुख्यालयों में एक साथ आयोजित किया जाएगा। रायपुर जिले में समस्त शिक्षक साथी तूता मैदान में उपस्थित रहेंगे।
