गरियाबंद पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा मितानों को ‘‘राहवीर योजना’’ के बारे में जानकारी दिया गया।

IMG-20251113-WA0018

सड़क सुरक्षा मितानों को सुरक्षा किट प्रदाय किया गया।

गरियाबंद :- गरियाबं पुलिस के वरिष्ट अधिकारियों के मार्गदर्शन में दिनांक 12.11.2025 को पुलिस लाईन जिला गरियाबंद में जिले के चिन्हांकित सड़क सुरक्षा मितानों का मिटिंग आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान एस.डी.ओ.पी. गरियाबंद निशा सिन्हा के साथ जिला अस्पताल के डॉक्टर वी.बी. अग्रवाल, डॉक्टर मनमोहन ठाकुर के द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को प्राथमिक उपचार संबंधी जानकारी से अवगत कराया गया। सड़क सुरक्षा मितानों को पुलिस विभाग द्वारा सड़क दुर्घटना में घायलों का गोल्डन ऑवर (01 घण्टे के भीतर) मदद करने वाले नेक व्यक्तियों को शासन कि ओर से बनाये गये *‘‘राहवीर योजना’’* के तहत पुरस्कार राशि 25000 (पच्चीस हजार रूपये) प्रति व्यक्ति गंभीर घायलों के प्रकरणों में पुरस्कृत किये जाने के संबंध में जारी दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी सड़क सुरक्षा मितानों को सड़क सुरक्षा मितान बैच लगाकर सड़क सुरक्षा किट प्रदाय किया गया। उन्हे सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने पर तुरंत ही घायलों की हर संभव मदद करने के साथ पुलिस व स्वास्थ्य विभाग को सूचना देने हेतु कहा गया। गरियाबंद पुलिस द्वारा शासन की इस ‘‘राहवीर योजना’’ योजना के संबंध में अपने आस पास के लोगो को जानकारी देकर सड़क दुर्घटनाओं में होने वाले घायलों की मदद करने व यातायात नियमों का पालन की अपील की गई।

कार्यक्रम में यातायात प्रभारी एवं टीम की विषेश योगदान रहा।

मुख्य खबरें