घरघोड़ा में “हरिजन” शब्द के उपयोग पर माफी मांगी।
घरघोड़ा में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान “हरिजन” शब्द का उपयोग किए जाने पर सतनामी समाज के लोगों ने आपत्ति जताते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले को लेकर अब संबंधित पक्ष के जगन्नाथ सिंह ठाकुर ने थाने पहुंचकर अपने बयान पर खेद जताया है।
ठाकुर ने कहा कि “हरिजन” शब्द का उपयोग अब सुप्रीम कोर्ट द्वारा निषिद्ध किया जा चुका है, जिसकी जानकारी उन्हें नहीं थी। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा अनजाने में यह शब्द बोला गया, जिसके लिए मैं सतनामी समाज से क्षमा मांगता हूं। मैं अपने शब्द को वापस लेता हूं और समाज का पूरा सम्मान करता हूं।”
ठाकुर की इस माफी के बाद समाज के लोगों ने मामले को आपसी सम्मान और सौहार्द के साथ समाप्त करने की बात कही है।
