थार बनाम इनोवा: काशी राम चौक पर हाईवे पर भिड़ंत, विवाद और अफरातफरी का माहौल!

IMG-20251009-WA0023

शराब के नशे में धुत्त काली थार के ड्राइवर ने सफेद इनोवा कार को पीछे से मारी टक्कर, थार के उड़े परखच्चे।

रायगढ़ – नेशनल हाईवे स्थित काशीराम चौक पर उस समय हड़कंप मच गया जब काले रंग की थार ने सफेद रंग की इनोवा कार को सिग्नल के पास बने स्पीड ब्रेकर पर पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। चश्मदीदों के मुताबिक, थार चालक तेज रफ्तार में था और ब्रेकर पर धीमी हुई इनोवा को थार ने पीछे जोरदार टक्कर मार दी है।

टक्कर के बाद दोनों पक्षों में तीखे आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए। मौके पर तनाव और विवाद की स्थिति बन गई। भीड़ जुटती देख थार सवार युवक मौके से फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शीयो के मुताबिक काले रंग की थार का ड्राइवर शराब की नशे में धुत्त था, दोनों वाहनों के सड़क पर खड़े रहने से ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बन गई।

सूचना मिलते ही पुलिस की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंच चुकी है और वाहनों को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। फिलहाल पुलिस प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर जांच में जुटी है।