ठुसेकेला हत्याकांड : उरांव परिवार के चारों शव बरामद, रायगढ़ एसपी मौके पर, जांच में जुटी पुलिस।

रायगढ़ – खरसिया थाना क्षेत्र के ठुसेकेला (राजीव नगर मोहल्ला) में हुए दिल दहला देने वाले हत्याकांड का बड़ा खुलासा हुआ है। घर से उठ रही तेज बदबू और खून के धब्बों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की, जहां घर के पीछे बाड़ी में मिट्टी और गोबर के ढेर में दबे हुए चारों शव बरामद कर लिए गए हैं।
मरने वालों की पहचान आदिवासी उरांव परिवार के रूप में हुई है, जिसमें पति-पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सभी की बेरहमी से टांगी से वार कर हत्या की गई थी। हत्या के बाद शवों को घर के अंदर से खींचकर बाड़ी में दबा दिया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए रायगढ़ एसपी खुद टीम के साथ मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक और साइबर टीम साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है। पुलिस ने बताया कि हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही हत्यारों का खुलासा कर दिया जाएगा।
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। मौके पर भारी संख्या में लोग जुटकर पुलिस कार्रवाई को देख रहे हैं। यह हत्याकांड अब तक का सबसे जघन्य माना जा रहा है, जिसने पूरे रायगढ़ जिले को हिला दिया है।