कर्नल प्रदीप नायर ने ओपनिंग एड्रेस देकर एटीसी -147 शिविर का शुभारंभ किया।

0
IMG-20250911-WA0026

आरंग/रायपुर – 27 छत्तीसगढ बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल सौरभ कुमार एवं प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप कुमार के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में एनसीसी के द्वारा प्रतिवर्ष छात्र सैनिकों को दिया जाने वाला वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत सीनियर डिविजन व सीनियर विंग एवं जूनियर डिविजन व जूनियर विंग का संयुक्त रूप से आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का प्रारंभ लखौली आरंग में किया गया जिसमें आज द्वितीय दिवस में प्रातः उठकर पीटी परेड के बाद कैंप कमाडेंट कर्नल प्रदीप नायर के ओपनिंग एड्रेस में उन्होंने छात्र सैनिकों को कैंप संबंधी विभिन्न दिशा निर्देश देते हुए शिविर को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु मार्गदर्शन देते हुए कहा कि अच्छा प्रशिक्षण एवं अच्छा अनुशासन के थीम पर शिविर में प्रशिक्षण दिया जाएगा साथ ही उन्होंने हेल्थ एवं हाइजिन पर पर भी बात की और पानी का समुचित उपयोग एवं उसे बचाने के लिए प्रेरित करते हुए मार्गदर्शन किया इसके पश्चात नियमानुसार हेड काउंट फोटो शेसन हुआ जिसमें सभी प्रतिभागी प्रशिक्षु छात्र सैनिक,प्रशिक्षक कर्मचारी एवं अधिकारीगण शामिल रहे तत्पश्चात ड्रिल, हथियार प्रशिक्षण, फायरिंग प्रैक्टिस की गई दोपहर लंच पश्चात फील्ड कॉप एवं बैटल कॉप तथा एन आई सी पर चर्चा हुई जिसमे छात्र सैनिकों ने उत्साह से भाग लिया इसके पश्चात गेम्स परेड में खो खो, बालीबाल, रस्सा कस्सी एवं विभिन्न खेल का अभ्यास किया गया। समस्त गतिविधियों में प्रमुख रूप से विभिन्न महाविद्यालय एवं विद्यालय से ग्यारह एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर जिनमे कैप्टन अविनाश सिंह,लेफ्टीनेंट दिनेश्वर सलाम, लेफ्टिनेंट प्रदीप कन्हेर, फर्स्टऑफिसर खुमान साहू सेकंड आफिसर शेख रमजानी ,सेकंड आफिसर सागर शर्मा, थर्ड आफिसर पी एल वर्मा , थर्ड ऑफिसर कमलेश चंद्राकर, थर्ड ऑफिसर राजेश चौहान ,केयर टेकर मो. शोएब पाशा, केयर टेकर चेतना नायक के अलावा प्रमुख रूप से सूबेदार मेजर सत्यवर्त सिंग,ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार गजेन्द्र सिंह, बीएचएम सुनील कुमार, एमटी जेसीओ सुबेदार बलबीर सिंग आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य खबरें