नशीले इंजेक्शन के विरुद्ध आबकारी उड़नदस्ता टीम की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी..
जिला सरगुजा थाना लखनपुर जमगला निवासी प्रीतम को आबकारी उड़नदस्ता टीम ने किया गिरफ्तार::94 नग REXOGESIC इंजेक्शन तथा 81 नग AVIL INJECTION जप्त कर जेल दाखिल किया .
संभागीय आबकारी उड़नदस्ता संभाग सरगुजा की टीम सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में नशीले इंजेक्शन के सौदागरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है । कल रात्रि 10 बजे थाना लखनपुर क्षेत्र के नशीली इंजेक्शन के मुख्य विक्रेता प्रीतम को पकड़ने में बडी सफलता हाथ लगी । कल रात्रि में सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता को मुखबिर से सूचना मिली कि जिला सरगुजा के थाना लखनपुर अंतर्गत जमगला निवासी प्रीतम कुमार रवि भारी मात्रा में नशीला इंजेक्शन लाकर घर से बेच रहा है, अभी यदि आप लोग जाएंगे तो वह माल के साथ पकड़ा जाएगा ।
मुखबीर सूचना की विश्वसनीयता पर तत्काल उड़नदस्ता टीम ने जमगला तालापारा निवासी प्रीतम कुमार रवि के घर दबिश दी, उसके घर की तलाशी लेने पर एक अल्मुनियम के बहुत बड़े ट्रक के अंदर गर्म कपड़े के भीतर छुपा कर रखे गए एक थैले से 94 नग REXOGESIC इंजेक्शन तथा 81 नग AVIL INJECTION बरामद हुआ,, आरोपी को एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 C के तहत गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय अंबिकापुर में रिमांड के लिए प्रस्तुत किया गया जहां से जेल दाखिल का आदेश प्राप्त हुआ।
उक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के द्वारा की गई,, साथ में सरगुजा जिले के आबकारी उप निरीक्षक आकाश साहू भी उपस्थित रहे।। हमराह स्टाफ में मुख्य आरक्षक रमेश दुबे, अशोक सोनी नगर सैनिक रणविजय सिंह एवं महिला सैनिक राजकुमारी सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
नशीले इंजेक्शन पर उड़नदस्ता टीम की लगातार कार्यवाही से नशे के सौदागरों मे हड़कंप मचा हुआ है.. सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि सरगुजा, बलरामपुर और सूरजपुर जिले के लगभग 15 छोटे बड़े इंजेक्शन, कफ सिरप, टैबलेट विक्रेताओं को जेल डालने के कारण इन नशीले पदार्थों की कीमत में बेतहाशा वृद्धि हो गई है क्योंकि अब बेचने वाले कम लोग रह गए हैं, जिसके कारण 250 रुपए में बिकने वाला नशीला इंजेक्शन आज 1000 रुपए में बिक रहा है.. अब दो-चार लोग ही बचे हैं जिनको जेल में डालने से काफी हद तक नशीले पदार्थों की बिक्री में कमी आएगी।
