गरियाबंद पुलिस द्वारा आर्म्स एक्ट के तीन अलग अलग मामलों में 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार ।

0
IMG-20250818-WA0040

कार्यवाही थाना राजिम।

 विवरण :- आज दिनांक 18/08/2025 को मुखबीर से सूचना मिला कि तीन अलग-अलग जगहों पर तीन आरोपियों द्वारा धार-दार हथियारों को हवा में लहराते हुए आते जाते राहगिरों को डरा-धमका रहे हैं कि सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार पर तीन टीम तैयार कर बताये स्थान के लिए रवाना होकर घेरा बंदी कर 1. आरोपी को राजिम गरियाबंद मुख्य मार्ग ग्राम बरोण्डा तिराहा के पास, 2. ग्राम बरोण्डा मार्ग में बोबाईल टॉवर के पास एवं 3. राजिम से चौबेबांधा मार्ग नंदधन लक्ष्मी मैरिज पैलेस के सामने से पकड़ कर उनकें नाम पूछताछ कर (1) नयन निषाद पिता लोचन निषाद उम्र 22 वर्ष साकिन स्कूलपारा बरोण्डाज (2) सत्यम साहू पिता नंद कुमार उम्र 21 वर्ष साकिन बरोण्डा वार्ड नंबर 12 थाना राजिम जिला गरियाबंद छ.ग. (3) भास्कर देवांगन पिता जगदीश देवांगन उम्र 25 वर्ष साकिन तर्री देवांगन पारा थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर छ.ग. तीनों आरोपियों के कब्जे से धार-दार हथियार जप्त कर सार्वजनिक स्थल पर हवा में लहराने-चलाने के संबंध में समक्ष गवाहो के विधिवत जप्त कर जप्त हथियार गुप्तीद, चाकू एवं तलवार को शीलबंद किया गया आरोपी का कृत्य अपराध सदर धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पाये जाने से तीन अलग अलग अपराध पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

नाम आरोपी – (1) अपराध 252/2025 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के आरोपी नयन निषाद पिता लोचन निषाद उम्र 22 वर्ष साकिन स्कूलपारा बरोण्डा।

(2) अपराध 253/2025 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के आरोपी सत्यम साहू पिता नंद कुमार उम्र 21 वर्ष साकिन बरोण्डा वार्ड नंबर 12 थाना राजिम जिला गरियाबंद छ.ग.।

(3) अपराध 254/2025 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के आरोपी भास्कर देवांगन पिता जगदीश देवांगन उम्र 25 वर्ष साकिन तर्री देवांगन पारा थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर छ.ग.

जप्त सामग्रीः – तीन अलग-अलग अपराध में जप्त एक स्टील का गुप्ती, एक नग स्प्रिंगदार बटंची चाकू तथा एक नग लोहे का धारदार गंडासा (तलवार)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य खबरें