छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउसिंग कारपोरेशन अध्यक्ष चंदूलाल साहू से सौजन्य भेंट, ‘ओ मेरी पाठशाला’ काव्य संग्रह की सराहना।

राजिम – छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के अध्यक्ष चंदूलाल साहू से शिक्षा विभाग के व्याख्याता एवं एनसीसी अधिकारी सागर शर्मा ने सौजन्य भेंट की और अपनी पहली काव्य कृति ‘ओ मेरी पाठशाला’ उन्हें भेंट की। इस अवसर पर चंदूलाल साहू द्वारा पुस्तक की प्रशंसा करते हुए इसे शिक्षकों के साहित्यिक योगदान का सराहनीय उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को शैक्षिक कार्यों के साथ-साथ कला और साहित्य के क्षेत्र में भी सक्रिय रहकर रचनात्मकता को आगे बढ़ाना चाहिए। गौरतलब है कि विद्यालय जीवन पर आधारित इस काव्य संग्रह का विमोचन हाल ही में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा के करकमलों से हुआ था। ‘ओ मेरी पाठशाला’ में चाक, ब्लैकबोर्ड, टाट-पट्टी, बच्चों की शरारतें, घंटी की ध्वनि और शिक्षकों के स्नेहिल मार्गदर्शन जैसी विद्यालयीन स्मृतियों को संवेदनशील शब्दों में पिरोया गया है। 61 कविताओं का यह संग्रह न केवल शिक्षक-छात्र संबंधों की आत्मीयता को उजागर करता है, बल्कि साहित्यिक दृष्टि से एक ताज़ा प्रयोग भी प्रस्तुत करता है। इस अवसर पर रेशम जीत सिंह हुंदल जिला महामंत्री, अल्पसंख्यक मोर्चा ग्रामीण रायपुर, अभिषेक गोलछा व्याख्याता, विजेता देवानी शिक्षिका, पूरनलाल साहू शिक्षक और सेवानिवृत्त शिक्षक मोहनलाल भी उपस्थित थे।