27 सीजी बटालियन एनसीसी की पहल — वीर जवानों के लिए ईकोफ्रेंडली राखियां।

राजिम – रक्षाबंधन के पावन पर्व पर 27 सीजी बटालियन एनसीसी, रायपुर के अंतर्गत शासकीय राम बिशाल पाण्डेय सेजेस राजिम स्कूल के छात्र सैनिकों ने देशभक्ति और संवेदनशीलता की मिसाल पेश की। एनसीसी अधिकारी सागर शर्मा के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में कैडेट्स ने अपने हाथों से ईकोफ्रेंडली राखियां, शुभकामना संदेश और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वाले सीड बॉल तैयार कर बटालियन को भेंट किए। इस अवसर पर 27 सीजी बटालियन के सुबेदार गजेंद्र सिंह विद्यालय पहुंचे, जहां छात्र सैनिकों और विद्यार्थियों ने उन्हें राखी बांधकर सेना के जवानों के लिए भेजी जाने वाली राखियां सौंपीं। छात्र सैनिकों ने विद्यालय के प्राचार्य संजय एक्का, शासकीय राजीव लोचन महाविद्यालय के कैप्टन दुष्यंत ध्रुवा और एनसीसी अधिकारी सागर शर्मा को भी रक्षासूत्र बांधकर सीड बॉल भेंट किए। ग्रीटिंग कार्ड में बच्चों ने सैनिकों और पुलिस कर्मियों के प्रति सम्मान, आभार और प्रेरणादायक संदेश लिखे। सीड बॉल के माध्यम से प्रकृति और धरती मां के प्रति जिम्मेदारी का संदेश दिया। विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षकों ने सराहना करते हुए कहा कि एनसीसी युनिट की इस पहल ने रक्षाबंधन के पर्व को भाई-बहन के रिश्ते तक सीमित न रखकर राष्ट्रभक्ति, सुरक्षा बलों के सम्मान और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी जन-जन तक पहुंचाया। यह स्नेह भेंट निश्चित ही हमारे वीर जवानों और पुलिस कर्मियों के मन में घर की मिठास और अपनापन भर देगी। आयोजन में व्याख्याता समीक्षा गायकवाड़, मधु गुप्ता, पूजा मिश्रा, शिखा महाड़िक, नीता यादव, सरिता साहू, पुनेश्वर बाघमार सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।