गरियाबंद पुलिस द्वारा 7.544 कि.ग्रा. अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार कर दो आरोपियों को भेजा जेल।
थाना फिंगेश्वर की कार्यवाही ।
विवरण – गरियाबंद के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा अवैध शराब, गांजा मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्यवाही हेतु समस्त थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया था। जिसके परिपालन में समस्त थाना प्रभारी के द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत मुखबिर व पेट्रोलिंग सक्रिय किया गया था। जो आज दिनांक को मुखबिर से सूचना मिला की दो व्यक्ति एक मोटर सायकल से अपने कब्जे मे भारी मात्रा में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा लेकर महासमुंद रोड होकर फिंगेश्वर की ओर आ रहे है कि सूचना ग्राम बोरिद तिराहा के पास नाकाबंदी कर आने जाने वालों संदिग्ध मोटर सायकल को रोककर चेकिंग कर रहे थे तभी मुखबीर के बताये निशानदेही पर एक मोटर सायकल में बैठे दो व्यक्ति पुलिस को देखकर घबराते हुये अपने मोटर सायकल को छुरा रोड की ओर मोडकर भागने का प्रयास कर रहे थे। जिसे संदिग्ध लगने पर पकडे और पुछताछ करने पर मोटर सायकल चालक ने अपना नाम खेलावन ध्रुव पिता संतोष ध्रुव उम्र 30 साल साकिन वार्ड नंबर 15 गोबरा नवापारा थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर छ०ग० व मोटर सायकल के पीछे बैठे व्यक्ति अपना नाम राजेश भोई पिता राजू भोई उम्र 22 साकिन वार्ड नंबर 15 गोबरा नवापारा थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर छ०ग० का रहने बताया दोनों व्यक्ति की तलाशी लेने पर एक नीला काला कलर के पीठवू बैग के अन्दर रखे मादक पदार्थ गांजा का कुल वजन 7.544 किलो ग्राम किमती 75,000 रूपये, घटना में प्रयुक्त एक प्लेटिना मोटर सायकल क्रमांक CG 23 F 1364 किमती 40,000 रूपये, एक टच स्क्रीन मोबाईल फोन REALME NARZO कंपनी का किमती 5000 रूपये, एक टच स्क्रीन मोबाईल फोन TECNO कंपनी का किमती 5000 रूपये कुल जुमला किमती 1,25,000 रूपये, को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपीगण 01. खेलावन ध्रुव गोबरा नवापारा थाना गोबरा नवापारा 02. राजेश भोई थाना गोबरा नवापारा का कृत्य अपराध धारा सदर 20 (ख) नारकोटिक एक्ट का घटित करना पाये जाने पर मौके पर देहाती नालशी पर से असल नंबरी अपराध क्रमांक 185/2025 धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट पंजीबद्ध कर न्यायिक पर भेजा गया।
*गिरफ्तार आरोपी*
01. खेलावन ध्रुव पिता संतोष ध्रुव उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 15 गोबरा नवापारा थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर छ०ग०
02. राजेश भोई पिता राजू भोई उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 15 गोबरा नवापारा थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर छ०ग०
