मौत बनकर आया करैत, युवक कि ले ली जान।

InShot_20250623_092557310

धरमजयगढ़ – धरमजयगढ़ थाना अंतर्गत खम्हार गांव से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जिसमें एक युवक की मौत जहरीले सांप करैत के काटने से हो गई। मिली जानकारी अनुसार युवक धर्मेंद्र पाल खम्हार बस स्टैंड में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान है, जहां रोज़ की तरह काम खत्म कर वह रात लगभग 9 बजे घर लौटा था। और वहीं ग्रामीणों के बताए अनुसार जैसे ही युवक घर पहुंचा , उसी दौरान उसे करैत सांप ने डस लिया। युवक को तत्काल सांप के काटने का एहसास नहीं हुआ। कुछ ही देर में जब पैर की अंगुली में सूजन बढ़ने लगी और तबीयत बिगड़ने लगी, युवक कि स्थिति गंभीर होते देख घर वालों को सांप के काटने की आशंका हुई। इसके बाद घर में खोजबीन करने पर करैत सांप दिखाई दिया, जिससे स्थिति की गंभीरता समझ में आई।परिजन तत्काल युवक को सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ लेकर पहुंचे, जहाँ प्राथमिक उपचार किया गया। लेकिन हालत गंभीर होते देख चिकित्सकों ने रायगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। लेकिन युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। ह्रदयविदारक घटना से खम्हार गांव में शोक की लहर दौड़ गई है, और वहीं परिजनों में मातम छा गई है। वहीं गांव के लोगों ने मृतक युवक को एक मेहनती और शांत स्वभाव वाला व्यक्ति बताया।