शिक्षक सुनील कुमार शर्मा ने अपने सुपुत्र के जन्मदिन पर शाला में कराया नेवता भोज ।

प्राथमिक शाला डुंडेरा में शाला प्रवेश उत्सव पर नेवता भोज
मोहला:- वनांचल के ग्राम शासकीय प्राथमिक शाला डुंडेरा में आज दिनांक 20/6/2025दिन शुक्रवार को शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया,कक्षा पहली के बच्चो को मुंह मीठा करा कर शाला में प्रवेश दिया गया,इस मौके पर शाला के प्रधान पाठक सुनील कुमार शर्मा ने अपने पुत्र के जन्मदिन पर शाला के सभी बच्चों को पूर्ण नेवता भोज कराया गया,साथ ही कक्षा पहली के 10 बच्चों को कापी पेन पहाड़ा प्रदान किया गया । प्रधान पाठक सुनील शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी बच्चे नियमित शाला आए,पढ़ाई पर विशेष ध्यान देवे,शाला में सालभर कोचिंग दिया जाता है,जिसके माध्यम से प्रतिवर्ष यहां के बच्चे बाहर के लिए चयन होते है, यहां पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियां भी कराई जाती है ।
इस मौके पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चोवा राम चंद्रवंशी,ग्राम पटेल,सुखदेव गंगासागर,पूर्व सरपंच वासुदेव गंगासागर,पालकगण,भागवत पांडे, डेमेंद्रा यादव, डमेश ठाकुर ईश्वर चंद्रवंशी,वार्ड पंच रश्मि पांडे,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरला पांडे,शिक्षिका इतवारीन कोमरे उपस्थित रहे ।