अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: 21 जून को इंडोर स्टेडियम में होगा जिला स्तरीय योग प्रदर्शन राजस्व मंत्री श्री टंकराम होंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि।

विधायक रोहित साहू सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्कूली बच्चे, अधिकारी-कर्मचारी एवं आमजन करेंगे सामूहिक योग।
गरियाबंद – अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को जिले में भी योग दिवस मनाया जायेगा। जिला स्तरीय सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन गरियाबंद के इंडोर स्टेडियम में प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक किया जायेगा। राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा योग दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री रोहित साहू, वरिष्ठ नागरिक श्री अनिल चंद्राकर विशेष रूप से शामिल होंगे। इसके साथ ही स्थानीय जनप्रतिधिगण, स्कूली बच्चे, अधिकारी, कर्मचारीगण सहित आम नागरिक भी सामूहिक योगाभ्यास में भाग लेंगे।