खनिज विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी।

विगत तीन माह में 69 प्रकरणों में 25 लाख रुपए से अधिक की जुर्माने की गई वसूली।
कलेक्टर श्री उइके के मार्गदर्शन लगातार हो रही कार्यवाही।
गरियाबंद – कलेक्टर श्री बी. एस. उइके द्वारा गरियाबंद जिला में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु जिला स्तरीय खनिज टॉस्क फोर्स समिति (पुलिस, राजस्व, वन विभाग, खनिज विभाग की संयुक्त टीम) को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। निर्देश के परिपालन में दिन-रात निगरानी किया जा रहा है। आज भी सुबह 05-06 बजे संयुक्त टीम द्वारा ग्राम रावड़ अंतर्गत महानदी क्षेत्र से 02 नग चैन माउण्टेन मशीन जप्त कर थाना पाण्डुका की अभिरक्षा में रखा गया है। तथा आज ही शाम 06-07 बजे फिंगेश्वर क्षेत्र के ग्राम सरकडा स्थित सुखानदी से 01 हाईवा एवं 01 नग चैन माउण्टेन मशीन जप्त कर थाना फिंगेश्वर की अभिरक्षा में रखने रवाना किया गया। पूर्व में 3 जून को ग्राम बकली में 01 नग चैन माउण्टेन मशीन तथा 9 जून को ग्राम पितईबंद में 01 नग चैन माउण्टेन मशीन जप्त कर थाना पाण्डुका में अभिरक्षा में रखा गया है। इस प्रकार से खनिज रेत के अवैध उत्खनन के प्रकरण में कड़ी कार्यवाही लगातार जारी है।
सहा. खनि अधिकारी श्री रोहित साहू ने बताया कि जिले में उनके पदभार ग्रहण दिनांक 10 मार्च 2025 से 13 जून 2025 तक अवैध उत्खनन के 07 प्रकरण दर्ज कर में कुल 6 लाख 58 हजार 500 रूपये अर्थदण्ड़ राशि तथा अवैध परिवहन के 62 प्रकरणों में अर्थदण्ड़ राशि 18 लाख 51 हजार 350 रूपये इस प्रकार कुल 69 प्रकरणों में कुल अर्थदण्ड़ की राशि 25 लाख 09 हजार 850 रुपए वसूल कर शासकीय खजाने में जमा कराया गया है। सभी वाहनों पर खान एवं खनिज विकास एवं विनियमन अधिनियम 1957 एवं छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही में सहा. खनि अधिकारी श्री रोहित कुमार साहू, खनि सिपाही श्री खिलेश्वर ध्रुव, नगर सैनिक श्री राजेश भारद्वाज एवं लाकेश साहू, वाहन चालक नंद कुमार साहू शामिल रहे तथा जिला स्तरीय खनिज टॉस्क फोर्स समिति पुलिस, राजस्व, वन विभाग की संयुक्त टीम का विशेष योगदान रहा। खनिज अधिकारी ने बताया कि अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर लगातार कड़ी कार्यवाही की जायेगी।