युक्तियुक्तकरण में भ्रष्टाचार का आरोप, पारदर्शिता विहीन प्रक्रिया के विरोध में शिक्षक साझा मंच का बस्तर संभाग मुख्यालय में धरना।

0
IMG-20250613-WA0207

जगदलपुर – बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर के मंडी प्रांगड़ में युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया में व्याप्त व्यापक विसंगतियों के विरोध में शिक्षक साझा मंच के बैनर तले शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान शिक्षकों ने कमिश्नर बस्तर संभाग और संयुक्त संचालक शिक्षा को ज्ञापन सौंपते हुए युक्तियुक्तकरण को निरस्त करने, 31 अगस्त 2004 के सेटअप के अनुसार पुनः युक्तिकरण करने, क्रमोन्नत वेतनमान का जनरल ऑर्डर जारी करने तथा पूर्व सेवा अवधि के आधार पर पेंशन सहित अन्य सेवानिवृत्त लाभ दिए जाने की मांग की।धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश संचालक केदार जैन ने आरोप लगाया कि युक्तियुक्तकरण की संपूर्ण प्रक्रिया भ्रष्टाचार से ग्रसित रही है। उन्होंने कहा कि कनिष्ठ शिक्षकों को वरिष्ठ मानकर सूची तैयार की गई, जिससे वास्तविक वरिष्ठों के साथ अन्याय हुआ। श्री जैन ने स्पष्ट किया कि वे युक्तियुक्तकरण के विरोध में नहीं हैं, बल्कि वे चाहते हैं कि यह प्रक्रिया शासन द्वारा निर्धारित सेटअप के अनुसार पारदर्शी तरीके से पूरी की जाए।

उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने मनमाने रवैये से शिक्षकों को विवश कर रहे हैं उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अतिशेष सूची जारी करने से पूर्व शिक्षकों को दावा आपत्ति का अवसर नहीं दिया गया, जिससे यह सिद्ध होता है कि प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताएं हुई हैं।धरने में शिवराज सिंह ठाकुर, शैलेंद्र तिवारी, देवराज खुंटे, कौशल नेम, गजेंद्र श्रीवास्तव, अविनाश श्रीवास्तव, ताहिर खान, भुनेश्वर नाथ, अमित पाल और दुर्गा शंकर तिवारी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य खबरें