थाना राजिम पुलिस* *द्वारा 7.740 बल्क लीटर अवैध देशी मसाला शराब के साथ आरोपी को किया गया गिरफ्तार।

कार्यवाही थाना राजिम।
विवरण – *नया सवेरा अभियान* के अंतर्गत गरियाबंद के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा अवैध रूप से शराब, गांजा तस्करी व बिक्री पर लगाम लगाने एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु समस्त थाना प्रभारियों को दिशा-निर्देश दिये गये थे। जिसके परिपालन में समस्त थाना प्रभारियों के द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में मुखबीर एवं पेट्रोलिंग सक्रिय कर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी क्रम में ज़रिए मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि दो व्यक्ति सिल्वर रंग के मो.सा. में सवार होकर भारी मात्रा में अवैध शराब रख कर बिक्री हेतु परिवहन करते राजिम से बेलटूकरी की ओर जाने की सूचना पर थाना से स्टाफ मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर बेलटूकरी से राजिम आ रहे संदेही सिल्वर रंग के हीरो आई बाइक स्मार्ट मो.सा. CG 04 HQ 2081 को चेक करने पर मोटर साइकिल में पीछे बैठे हुए व्यक्ति के द्वारा सफेद रंग के प्लास्टिक बोरे में भारी मात्रा में 43 नग कुल 7.740 बल्क लीटर कीमत 4300/- रुपए शराब मादक पदार्थ रखा हुआ था। जिसे मौके पर समक्ष गवाहों के सिल्वर रंग की स्मार्ट मो.सा. के साथ जप्त कर आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी एक्ट का घटित पाए जाने से आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान। आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाया जाने से विधिवत समक्ष गवाहन के गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
इस कार्यवाही में थाना राजिम पुलिस टीम की विशेष भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी
1) काशीराम तारक पिता स्व. राधेलाल तारक उम्र 50 वर्ष
2) कौशल साहू पिता स्व. मेहत्तर उम्र 49 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 03 बेलटुकारी थाना राजिम, जिला गरियाबंद (छ.ग.)
जप्त समाग्री –
01) 7.740लीटर अवैध शराब।
02) मो.सा.कीमती 30,000/- रू. कुल जुमला कीमती 34,300/-रु.।