शिक्षक अय्यूब खान का निधन

IMG-20250401-WA0001

गरियाबंद। गरियाबंद  निवासी शिक्षक अय्यूब खान गुरुजी का बीते दिनों आकस्मिक निधन हों गया गत दिनों ईद की नमाज पढ़ने ईदगाह मे नमाज पढ़ने के दौरान अचानक हृदयघात से गिर पड़े जिन्हें परिजनों ने तत्काल अस्पताल ले गये जहा उपचार दौरान उनका निधन हों गया वहीं  उनके निधन से नगर मे शोक का माहौल है।