फरसा बहार सरपंच संघ अध्यक्ष बने कुंवर साय पैंकरा

जशपुर। फरसा बहार सरपंच संघ अध्यक्ष बने कुंवर साय पैंकरा बहुत ही कम समय मे राजनीति मे सन 2020 से भारतीय जनता युवा मोर्चा का शक्ति केंद्र कार्यकर्ता से अपने राजनितिक करियर की शुरुवात किया तथा 2023के विधानसभा चुनाव मे पुरे पंडरी पानी मंडल मे जगह जगह दौरा करके पार्टी के प्रति ईमानदारी पूर्वक कार्य करने तथा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के करीबी तथा सरपंच संघ फरसा बहार के 58पंचायत के सरपंच साथियो के साथ अच्छी पकड़ होने के कारण ग्राम पंचायत जाम टोली के सरपंच कुंवर साय पैंकरा सरपंच संघ फरसा बहार का निर्विरोध अध्यक्ष बनाया गया जिससे जनपद पंचायत फरसा बहार संघ मे ख़ुशी की लहर तथा कुंवर साय पैंकरा भाजपा के युवा सरपंच के साथ जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी यों के साथ कार्य का अनुभव भी है पूर्व मे कुंवर साय पैंकरा की पत्नी श्रीमती सुरंती पैंकरा ग्राम पंचायत जाम टोली की सरपंच का दायित्व निभा चुकी है कुंवर साय पैंकरा के सरपंच संघ अध्यक्ष बनाये जाने पर ग्राम पंचायत जाम टोली,एवं छेत्र मे ख़ुशी की लहर है