23 मार्च 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा की तैयारियों को लेकर हुई कार्यशाला

गरियाबंद। आज दिनाँक 07/03/2025 को शासकीय हाई स्कूल नहरगांव विकासखंड व जिला गरियाबंद में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत 23 मार्च 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा के जिले मे आयोजन के सम्बन्ध मे जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त बैठक मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गरियाबंद,घासीराम मरकाम ,जिला परियोजना अधिकारी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण गरियाबंद, बुद्धविलास सिंह, विकासखंड शिक्षा अधिकारी गजेंद्र ध्रुव, विकासखंड परियोजना अधिकारी व्यंकटेश साहू,संकुल प्राचार्य संजय शुक्ला,राज्य रिसोर्स पर्सन लोकेश्वर सोनवानी,सुश्री आरती सोनवानी , एवं समस्त उल्लास ग्राम प्रभारी उपस्थित थे। उक्त उन्मुखीकरण कार्यशाला मे राज्य से प्राप्त दिशानिर्देश के अनुरूप जिले मे बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आकलन की महापरीक्षा हेतु शिक्षार्थियों के पंजीयन, केंद्र निर्धारण, प्राचार् प्रसार,केंद्र व्यवस्था, मॉनीटरिंग, परीक्षा आयोजन, मूल्यांकन तथा डाटा प्रविष्टि पर विस्तृत जानकारी दी गई। उपस्थित ग्राम प्रभारियों को सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश विकासखंड परियोजना अधिकारी द्वारा दिया गया।