शिक्षक साझा मंच द्वारा आज अपने 4 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।

0
IMG-20250701-WA0122

गरियाबंद –  शिक्षक साझा मंच द्वारा आज अपने 4 सूत्रीय मांगों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री, शिक्षा सचिव, संचालक लोक शिक्षण एवं जिलाधीश के नाम एक ज्ञापन जिला संचालक परमेश्वर निर्मलकर एवं ब्लाक संचालक जितेन्द्र सोनवानी के नेतृत्व में रैली निकाल नायब तहसीलदार एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी को सौपा गया. स्थानीय गांधी मैदान मे शिक्षक साझा मंच के बैनर तले सैकड़ों की संख्या मे ब्लाक के शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपने 4 सूत्रीय मांग के समर्थन में जमकर नारेबाजी की , 4 सूत्रीय मांगों में कहा गया है कि 2 अगस्त 2024 युक्तियुक्तकरण नियम के अनुसार हुए युक्तियुक्त करण को निरस्त कर 31 मार्च 2008 के सेटअप के आधार पर युक्तियुक्त करण करने क्रमोनीति का जनरल आर्डर जारी करने, पूर्व सेवा अवधि के आधार पर पेंशन एवं अन्य लाभ आदि मांग शामिल है ।

आज शिक्षक साझा मंच के बैनर तले हुए इस धरना प्रदर्शन में ब्लाक के शिक्षक शिक्षिकाओं ने एक दिवस का सामुहिक अवकाश लेकर अपनी सहभागिता निभाई. आज के इस धरना प्रदर्शन में जिला संचालक परमेश्वर निर्मलकर , ब्लाक संचालक जितेन्द्र सोनवानी, गिरीश शर्मा, दिनेश निर्मलकर, संजय यादव, लोकेश सोनवानी, सुरेश केला,ईदरीश खान, ज्ञानेश्वर साहू, सलीम मेमन, सरस सोम, राजेश यदु, कृष्न कुमार बया, , दानवीर साहू, कोमल देवांगन, लोकेश ध्रुव, तिलक यादव, भाग सिंह ठाकुर, अजय सेन, यादवेंदर गजेंद्र, मनोज साहू, राधे लाल ध्रुव, मुन्ना लाल ,कमलेश त्रिवेन्द्र, सुनील मेहर, सदानन्द सर्वांकर , रोम लाल निषाद, अविनाश राजपूत, नोहर सोनी, ओमप्रकाश साहू, टेक राम साहू, योगेश ध्रुव, इंद्रप्रीत कुकरेजा, अंजना गनविर , ईश्वरी सिन्हा, प्रतिभा सकरिया , नीता सर्वा, नन्दिनी यादव, सरिता माथुर, संगीता सोनवानी, मृदुला निर्मलकर , संगीता केला, सीमा वयदे , शतरूपा विप्रे, भानू कुटारे सहित सैकड़ों शिक्षक शिक्षिका शामिल हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य खबरें