कांग्रेस के एकलौते जिला पंचायत सदस्य व कांग्रेस के बिंद्रानवागढ़ क्षेत्र के लोकप्रिय नेता संजय नेताम गुरुवार से निकाल रहे जन आभार रैली जनता क़ा करेंगे आभार धन्यवाद

0
IMG-20250226-WA0635

कांग्रेस नेता संजय नेताम का जन आभार रैली गुरुवार से

गरियाबंद :- जिला पंचायत गरियाबंद क्षेत्र क्रमांक 07 के चुनाव में रिकॉर्ड जीत पर नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम गुरुवार से जन आभार रैली निकालेंगे। उनके निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न गाँवों से होते हुए ये रैली निकलेगी। इस दौरान कांग्रेस नेता संजय नेताम क्षेत्रवासियों को धन्यवाद कहेंगे। विदित हो कि गरियाबंद जिला पंचायत चुनाव जिले की 11 निर्वाचन क्षेत्रों में से संजय नेताम ही एकमात्र कांग्रेस प्रत्याशी हैं जिन्होंने जीत दर्ज की है। क्षेत्र क्रमांक 07 में उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को बड़े अंतर से पटखनी दी है। रैली वाले पूरे मार्ग पर क्षेत्रवासियों और स्थानीय कार्यकर्ताओं की ओर से संजय नेताम का स्वागत किया जायेगा। इस दौरान वे उर्तुली, केराबाहरा, जोबा, भिरालाट, आमदी, जैतपुरी, अंदोरा, देवरीबाहरा, मोहलई,खुटगांव,हसौदा, खुर्सीपार,सेम्हरढाप आदि गाँवों में जनता का आभार करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य खबरें