सामाजिक कार्यकर्ता पत्रकार ऋतु सोम ने जिला पंचायत क्रमांक 06 से भरा नामांकन सर्वसमाज के सहारे इस बार होगी ताजपोशी

सामाजिक कार्यकर्ता पत्रकार ऋतु सोम ने जिला पंचायत क्रमांक 06 से भरा नामांकन सर्वसमाज के सहारे इस बार होगी ताजपोशी
गरियाबंद। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 06 से गरियाबंद क्षेत्र की महिलाओं की आवाज सामाजिक कार्यकर्ता व पत्रकारऋतु सोम ने आज नाम निर्देशन जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा ठाकुर के समक्ष नाम निर्देशन पत्र दाखिल कर चुनावी बिगुल फूंक दिया है।
ज्ञात हो की विगत जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 07 से चुनाव लड़ी थी जिसमें लगभग चार हजार मत प्राप्त किये थे इनके चलते कांग्रेस उम्मीदवार पराजित हुई थी वही इस बार भी जीती बाजी को बदलने में कामयाब रहेगी दूसरे तरफ हल्वा समाज से होने के चलते गरियाबंद आसपास हल्वा बाहुल्य वोटरों को सामाजिक वोटों को अपनी ओर मिलाने कामयाब होगा ऐसा सर्व समाज के आश्वासन पर चुनाव लड़ रही है।
वहीं डोंगरीगांव पारागांव बेन्द्कुरा छिदौला खट्टी आसपास के लोग से अच्छा संबंध होने का लाभ मिलेगा वहीं शिक्षित प्रत्याशी होने ऋतु दीदी के नाम से आसपास में मशहूर है लगभग 12 पंचायत के लोग से अच्छा संबंध है पिछले चुनाव में मिले वोट इनको लाभ देंगे।
नाम निर्देशन के बाद ऋतु सोम ने अपने जीत का दावा करते हुये कहा की इस बार जीत जनता समर्थित उम्मीदवार की होगी क्योंकि बार बार वहीं लोग कभी पति कभी पत्नी कभी कोई भाई कोई भतीजा से क्षेत्र की जनता उकता गई है।