टी20 मैच में भारत ने इंग्लैंड को 150 रनों से हराया, 4-1 से सिरीज़ अपने नाम की

टी20 मैच में भारत ने इंग्लैंड को 150 रनों से हराया, 4-1 से सिरीज़ अपने नाम की
आख़िरी टी20 मुक़ाबला भारत ने 150 रनों से जीत लिया है.
भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ने न सिर्फ तूफ़ानी शतक जमाते हुए 13 छक्कों और सात चौकों की मदद से 135 रन बनाए, बल्कि गेंदबाज़ी में भी अपना जलवा बिखेरा.
अभिषेक शर्मा, शिवम दुबे और वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के दो-दो विकेट चटकाए. इसके अलावा मोहम्मद शमी ने तीन विकेट चटकाए.
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रहे इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया था.
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने इंग्लैंड को 248 रनों का लक्ष्य दिया.
इसका पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम की ओर से एकमात्र बल्लेबाज़ फ़िलिप साल्ट ने अच्छा प्रदर्शन किया और 55 रन बनाए.
इस मैच में अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों में शतक लगाया है.
टी20 में भारत की ओर से सबसे तेज़ शतक जमाने के मामले में वो दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.
पहले स्थान पर रोहित शर्मा हैं. उन्होंने 35 गेंदों में शतक बनाया था.
इसके साथ ही पांच मैचों की टी20 सिरीज़ को भारत ने 4-1 से अपने नाम कर लिया,