शाकंभरी जयंती महोत्सव – मरार पटेल समाज मेहनतकस किसान – रोहित साहू
बोड़की में तहसील स्तरीय शाकंभरी जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया
गरियाबंद – जिले के ग्राम बोड़की में तहसील स्तरीय शाकंभरी जयंती महोत्सव धूमधाम मनाया गया। आज शाकंभरी जयंती में मुख्य अतिथि के रूप में राजिम विधायक रोहित साहू शामिल हुए।
विधायक रोहित साहू ने समाज के बारे में बहुत ही बढ़िया बात बताई मरार पटेल समाज मेंहनत कस किसान है,जो बंजर जमीन में भी फसल उगा सकता है। और हर समाज को हरा भरा शुद्ध शाकाहारी सांग सब्जी प्रदान कर सकता है ऐसा ही मरार समाज जिसकी आराध्य देवी मां शाकंभरी माता है।
आज ग्राम बोड़की में मुझे मरार पटेल समाज के द्वारा मां शाकंभरी जयंती महोत्सव में शामिल होने का शौभाग्य प्राप्त हुआ इसके लिए मैं आभारी हूं, और मरार पटेल समाज बोड़की के द्वारा भवन की मांग की है, तो सामुदायिक भवन के लिए 7 लाख का घोषणा करता हूं।
श्रीसाहू ने आभार व्यक्त कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार के योजनाओं को सहराना करते हुए सरकार की योजनाएं को गिनाई माहिलाओं को हर महीने 1000 महतारी वंदन सीधे महिलाओं के खाते में और किसानों का धान खरीदी 21 क्विंटल प्रति एकड़ 3100 रूपये दर से और भूमिहीन मजदूर किसान को सलाना 10000 रूपये, तेंदु पत्ता 5500 प्रति मानक के दर से और हर गरीब को पक्का पीएम आवास मकान दिलाने का वादा जो पुरा होने जा रहा है। तहसील स्तरीय शाकंभरी जयंती महोत्सव में मरार पटेल समाज एवं बोड़की के समस्त ग्रामवासियों को भी धन्यवाद करता हूं।
मरार पटेल समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुनील पटेल ने कहा शिक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है, शिक्षा के क्षेत्र में जहां तक हो हमारे समाज के गरीब वर्ग के लोगों को मरार पटेल समाज सही दिशा में ले जानें का प्रयास कर रही है। आज ग्राम बोड़की में मां शाकंभरी जयंती महोत्सव में शामिल होने का शौभाग्य प्राप्त हुआ इसके लिए तहेदिल से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।
इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य इंद्रजीत माहाडिक , जनपद पंचायत फिंगेश्वर अध्यक्ष श्रीमती इंद्राणी नेहरू साहू, प्रदेश कार्यकारी एंव राजिम राज अध्यक्ष तेजराम पटेल, सलाहकार फिरंगी पटेल, तहसील अध्यक्ष नंदकुमार पटेल,जिला अध्यक्ष सोमनाथ पटेल, राज महामंत्री बिष्णु पटेल, विनोद पटेल, लक्ष्मीनारायण पटेल, भूखन पटेल, सुखराम पटेल, अजय पटेल, के पी पटेल, बोड़की सरपंच, जनपद सदस्य, समस्त मरार पटेल राजिम राज, तहसील, जिला पदाधिकारी एवं ग्राम बोड़की के समस्त उपस्थित थे।
