दो अक्टूबर को होगी रायपुर में एक दिनी शिक्षक संघर्षमोर्चा का सत्याग्रह पदयात्रा सफल बनाने अपील

शिक्षक संघर्ष मोर्चा का रायपुर में एक दिवसीय सत्याग्रह पदयात्रा
सहायक /समग्र शिक्षक फेडरेशन ब्लाक इकाई मोहला के सभी सम्मानित पदाधिकारियों, सदस्यों का सादर अपील किया जाता है की दिनांक 02/10/2024 दिन बुधवार को रायपुर में शिक्षक संघर्ष मोर्चा के संयोजक,श्री मनीष मिश्रा जी,श्री बीरेंद्र दुबे जी,श्री संजय शर्मा जी और श्री विकास राजपूत के नेतृत्व में मुख्य मांग,पुरानी सेवा गणना/वेतन विसंगति/केंद्रीय वेतनमान/समयमान वेतनमान/पदौन्नती/केंद्रीय वेतनमान आदि विषय को लेकर एक दिवसीय सत्याग्रह आंदोलन किया जाएगा
आप सभी साथियों को बताना चाहूंगा की हमारे कई साथी रिटायर के नजदीक और रिटायर भी हो गए है,उन साथियों को बिना पेंशन के ही जीना पड़ेगा सोचो उनकी क्या स्थिति होगी
आप सभी साथियों से सादर अपील करता हु की हमारे भविष्य को देखते हुए,पुरानी सेवा गणना की मांग के लिए रायपुर में अपनी आवाज बुलंद करने हेतु अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की कृपा करेंगे l
आप सभी की भीड़ ही हमारी मुख्य मांगों को दिला सकती है इसलिए रायपुर में ऐतिहासिक भीड़ होना चाहिए l
मोहला ब्लाक के सभी संकुलो से एक एक गाड़ी रायपुर प्रस्थान करना चाहिए,इसके लिए सभी साथी संकुल के अपने साथियों से अभी से संपर्क बनाए रखे
आपका अपना साथी l