प्रधानपाठक संतोष कुमार चौधरी का निधन

IMG-20240929-WA0135

बागबाहरा।बागबाहरा विकासखंड मे पदस्थ प्राथमिक प्रधानपाठक संतोष कुमार चौधरी का बीते दिनों निधन हो गया वे लंबे समय से लीवर की समस्या से ग्रसित थे कुछ दिनों पूर्व उनका लीवर का आपरेशन हुआ था।

श्री चौधरी कें निधन से शिक्षक जगत मे शोक व्याप्त हैं।