छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन का सरकार के खिलाफ हल्ला बोल
4 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला स्तरीय धरना-प्रदर्शन व रैली हुआ संपन्न.
रायगढ़-छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन, जिला रायगढ़ के नेतृत्व में आज दिनांक 17 जनवरी को कर्नल विप्लव त्रिपाठी मिनी स्टेडियम, रायगढ़ में शिक्षकों ने वर्षों से चली आ रही शासकीय उपेक्षा के खिलाफ जोरदार जिला स्तरीय धरना-प्रदर्शन किया। धरना स्थल से शिक्षकों ने रैली निकालते हुए कलेक्टोरेट पहुँच कर कलेक्टर महोदय के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, माननीय शिक्षा मंत्री एवं शिक्षा सचिव को चेतावनी स्वरूप ज्ञापन सौंपा।जिले के समस्त विकासखंडों से पहुँचे सैकड़ों शिक्षकों ने एक स्वर में सरकार से सवाल किया कि शिक्षा की नींव रखने वाले शिक्षकों के साथ आखिर कब तक अन्याय होता रहेगा?*
*फेडरेशन की 4 सूत्रीय मांगें—जिसमें मोदी की गारंटी के तहत सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर सभी शिक्षकों को क्रमोन्नत वेतनमान का लाभ देना शामिल हैं, समस्त एल बी शिक्षक संवर्ग की पूर्व सेवा की गणना करना, शिक्षक पात्रता परीक्षा की अनिवार्यता को समाप्त करना,स्वयं के मोबाइल पर सीजी वीएसके एप्प डाउनलोड करने की अनिवार्यता को समाप्त करना शामिल हैl सभी लंबित सेवा प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण किया जाए, ताकि शिक्षकों को बार-बार आंदोलित न होना पड़े।*
*धरना सभा को संबोधित करते हुए फेडरेशन के वक्ताओं ने दो टूक कहा कि शिक्षक प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की रीढ़ हैं, लेकिन शासन द्वारा उन्हें जानबूझकर हाशिए पर रखा जा रहा है। बार-बार ज्ञापन, निवेदन और संवाद के बावजूद सरकार की चुप्पी अब असहनीय हो चुकी है।फेडरेशन ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही 4 सूत्रीय मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लिया गया, तो शिक्षक कलम छोड़ो–काम बंद करो आंदोलन, राज्यव्यापी आंदोलन एवं अनिश्चितकालीन हड़ताल जैसे कठोर कदम उठाने को बाध्य होंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।*
*आज का यह कार्यक्रम जिला अध्यक्ष सी पी डनसेना की अगुवाई में प्रांतीय पदाधिकारी विजेंद्र चौहान, इंद्रजीत शर्मा के मार्गदर्शन मे कार्यकारी जिला अध्यक्ष टिकेश्वर गुप्ता,एस कुमार सारथी,जिला सचिव विनोद मेहर जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार साहू, विनोद कुमार एक्का, जिला कोषाध्यक्ष रवि वर्मा महिला प्रकोष्ठ से जिला अध्यक्ष श्रीमती संजू डनसेना, जिला सचिव श्रीमती जयंती पटेल, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती बृहस्पति चौहान,विकासखंड अध्यक्ष क्रमशः कमलेश बंजारे, भुवनेश्वर सिदार, ताम्रध्वज चंद्रा,श्याम लाल भगत,हरेंद्र साहू,मनोज कुमार भारद्वाज,सहित सैकड़ो की संख्या में महिला शिक्षिका एवं पुरुष शिक्षक शामिल हुए ब्लॉक एवं संकुल स्तर के पदाधिकारी तथा भारी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।*
