मोदी की गारंटी को लेकर 33 जिला मुख्यालयों में शिक्षक फेडरेशन का हल्ला बोल

IMG-20260117-WA0036

चार सूत्रीय मांगों को लेकर सहायक शिक्षकों का एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन

रायपुर -छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर आज प्रदेश के सभी 33 जिला मुख्यालयों में “मोदी की गारंटी” को लेकर हल्ला बोल कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सहायक शिक्षक एवं समग्र शिक्षक संवर्ग ने अपनी चार सूत्रीय लंबित मांगों को लेकर एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया।

फेडरेशन द्वारा स्पष्ट किया गया कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा घोषित मोदी की गारंटी के तहत सहायक शिक्षकों की वर्षों से लंबित समस्याओं का समाधान किया जाना चाहिए, किंतु अब तक इस दिशा में ठोस पहल नहीं होने से शिक्षकों में भारी आक्रोश व्याप्त है। इसी के चलते प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत सभी जिलों में एकसाथ प्रदर्शन किया गया।

रायपुर जिला मुख्यालय में जिला प्रशासन द्वारा तूटा धरना स्थल में धरना-प्रदर्शन की अनुमति दी गई, जहां सैकड़ों की संख्या में फेडरेशन से जुड़े शिक्षक उपस्थित हुए। शिक्षकों ने शांतिपूर्ण एवं अनुशासित तरीके से अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का प्रयास किया।

फेडरेशन की प्रमुख चार सूत्रीय मांगें इस प्रकार हैं—

मोदी की गारंटी के तहत सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति को तत्काल दूर किया जाए।

पूर्व सेवा गणना करते हुए समस्त सहायक/समग्र शिक्षकों को क्रमोन्नति वेतनमान प्रदान किया जाए।

शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) को थोपे जाने का विरोध, तथा इस निर्णय को वापस लिया जाए।

VSK/वीएसके ऐप को शिक्षकों के निजी मोबाइल में अनिवार्य रूप से उपयोग कराए जाने की व्यवस्था को समाप्त किया जाए।

धरना-प्रदर्शन के दौरान उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए फेडरेशन के प्रदेश सचिव राजू टंडन ने कहा कि सहायक शिक्षक वर्षों से शासन-प्रशासन की उपेक्षा का शिकार रहे हैं। यदि शीघ्र ही मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया, तो आंदोलन को और अधिक उग्र किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन की होगी। जिला अध्यक्ष लखेश्वर वर्मा ने बताया कि पर्सनल मोबाइल में अप के माध्यम से अटेंडेंस शासन का गलत नीति है शासन को डिवाइस उपलब्ध कराई जानी चाहिए पर्सनल डाटा एक्सेस होने के कारण बहुत सारी फ्रॉड की संभावना है और कोई जिम्मेदार अधिकारी इस पर जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है सरकार को निजी संस्थानों जैसे प्राइवेट डिवाइस उपलब्ध कराई जानी चाहिए हम अटेंडेंस का विरोध नहीं कर रहे हैं प्राइवेट मोबाइल से अप के माध्यम से अटेंडेंस का विरोध कर रहे हैं।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव श्री राजू टंडन, जिला अध्यक्ष श्री लखेश्वर वर्मा, जिला संरक्षक श्री ओ.पी. वर्मा, जिला सचिव श्री महेंद्र साहू, शिवपूजन सिंह कुशवाहा, कैलाश बघेल, मनोज साहू, धर्मदास पाटिल, चंद्रकांत कन्नौजिया सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे और एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद की।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई, तत्पश्चात राष्ट्रगान गाया गया तथा अंत में वंदे मातरम के साथ शांतिपूर्ण ढंग से कार्यक्रम का समापन किया गया।

फेडरेशन ने पुनः दोहराया कि जब तक सहायक शिक्षकों की जायज मांगों का समाधान नहीं होता, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।

मुख्य खबरें