आज दिनांक 05.01.2026 दिन सोमवार को सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक संगठन नगरी द्वारा विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी को सौपा गया ज्ञापन।

IMG-20260106-WA0002

संगठन ने VSK APP को अपने निजी मोबाइल में INSTAL करने से साइबर सुरक्षा में खतरा बताया साथ ही इस ऑनलाइन उपस्थिति app से हमारे निजता का हनन तथा कई प्रकार से हमारे निजी जानकारी लिक होने जैसी समस्या होने की संभावना के कारण सारे शिक्षकों ने मिलकर इसका विरोध करते विकास शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौपा ।

साथ ही बहुत सारे मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा किया गया।

जिसमे –
1.वर्तमान होने जा रहें HM प्रमोशन की वर्तमान स्थिति क्या है, कितने पदों पर हो सकती है तथा कहाँ कहाँ वर्तमान में रिक्त पद है।
2.वरिष्ठता सूची में सुधार सम्बन्धी चर्चा।
3.TET परीक्षा अनिवार्यता के सम्बन्ध में।
4.समयमान वेतन मान आदेश कॉपी देने के सम्बन्ध में।

और बहुत सारे मुद्दों पर विकास खंड शिक्षाधिकारी नगरी के साथ बहुत ही सकारात्मक चर्चा हुई, इस अवसर पर प्रांतीय पदाधिकारी राजेंद्र वर्मा जी, जिला कार्यकारी अध्यक्ष गजानंद सोन जी, ब्लॉक संरक्षक एसबी मिर्जा जी , ब्लॉक अध्यक्ष ममता प्रजापति जी, ब्लॉक सचिव गोविन्द निषाद जी, कोषाध्यक्ष चंपेश्वर साहू जी, सहसचिव कमलेश प्रसाद चंद्राकर ,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती शशिकला बैरागी, उपाध्यक्ष छनिता साहू शशिकांत बैरागी जी, रोहित साहू जी और बहुत सारे शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।