वीएसके ऐप के खिलाफ शिक्षकों का तीखा विरोध, विकासखंड बलौदा मे मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन।

IMG-20260106-WA0003

बलौदा – राज्य शासन द्वारा लागू किए गए वीएसके (VSK) ऐप को लेकर शिक्षकों में असंतोष लगातार गहराता जा रहा है। इसी कड़ी में विकासखंड बलौदा के शिक्षकों ने आज संगठित होकर वीएसके ऐप के विरोध में आवाज बुलंद की और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

यह ज्ञापन छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन, ब्लॉक इकाई बलौदा के नेतृत्व में सौंपा गया। संगठन के ब्लाक अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों की अगुवाई में बड़ी संख्या में शिक्षक विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) बलौदा के कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने वीएसके ऐप से जुड़ी विभिन्न समस्याओं और आशंकाओं को विस्तार से रखा।

*ऑनलाइन उपस्थिति और ऐप इंस्टॉल पर आपत्ति*

शिक्षकों ने ज्ञापन में मुख्य रूप से वीएसके ऐप के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने, अनिवार्य ऐप इंस्टॉल, तकनीकी खामियों, नेटवर्क समस्या, मोबाइल संसाधनों पर अतिरिक्त बोझ, डाटा गोपनीयता, तथा शिक्षण कार्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को लेकर गंभीर चिंता जताई।

शिक्षकों का कहना है कि ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या के कारण समय पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करना व्यावहारिक नहीं है। इससे शिक्षकों पर अनावश्यक मानसिक दबाव बढ़ रहा है और उनका मुख्य कार्य—शिक्षण—प्रभावित हो रहा है।

*BEO से हुई चर्चा, मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की मांग*

ज्ञापन सौंपने के दौरान शिक्षकों ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी बलौदा से प्रत्यक्ष चर्चा भी की। उन्होंने मांग की कि शिक्षकों की व्यावहारिक समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए यह ज्ञापन मुख्यमंत्री तक शीघ्र पहुंचाया जाए और वीएसके ऐप से संबंधित आदेशों पर पुनर्विचार किया जाए।

*शिक्षकों की प्रमुख मांगें*

◼️वीएसके ऐप के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति की बाध्यता समाप्त की जाए
ऐप से जुड़ी तकनीकी खामियों का स्थायी समाधान किया जाए।
◼️नेटवर्क विहीन क्षेत्रों के शिक्षकों को राहत दी जाए।
◼️शिक्षकों के कार्यभार को बढ़ाने वाले आदेशों पर पुनर्विचार हो।
◼️शिक्षकों से संवाद कर नीतिगत निर्णय लिए जाएं।

*आंदोलन की चेतावनी*

शिक्षक संगठन ने स्पष्ट किया कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया, तो आने वाले समय में आंदोलन को और तेज किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

इस विरोध प्रदर्शन से यह साफ संकेत मिलता है कि वीएसके ऐप को लेकर शिक्षकों में असंतोष अब केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि संगठित जनआंदोलन का रूप लेता जा रहा है।

आज के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में दिलीप लहरे प्रांतीय मीडिया प्रभारी, रामस्वरुप साहू ब्लाक अध्यक्ष , राजेंद्र कुमार राठौर ब्लाक संयोजक, सविता राठौर ब्लाक अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, सुशील कुमार अनंत कार्यकारी अध्यक्ष, धनसाय साहू, रामलाल कोशले, सुरेश कुमार अंचल , नंदा लाल साहू , ठाकुरराम जायसवाल , ज्योति रानी सोनी, रामकुमारी राठौर ,किरण गेंडाम, रामनारायण बंजारे, पारस चंद्रा, संतोष कुमार, मनीष सिंह चंदेल, महेन्द्र अनंत, हुतेश्वर राजवाड़े, घनश्याम सिंह बिंझवार, कृष्णचंद्र हंसराज, हरिप्रसाद कुर्रे मधुर, अजय दास मानिकपुरी,बद्री डहरीया,अभिनव मुखर्जी, एवं आदी शिक्षकों की उपस्थित रही।