रविदास समाज जन कल्याण सरगुजा संभाग के अगुवाई मे कल्याण समिति का विस्तार किया गया.

IMG-20251204-WA0021(1)

रविदास समाज जन कल्याण सरगुजा संभाग के अगुवाई मे जिला मुख्यालय रोती या भवन जशपुर मे संभागीय अध्यक्ष शिव प्रसाद रवि संभाग सचिव बीघना रवि प्रदेश प्रवक्ता बी बी राम संभागीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ महावीर भास्कर की अगुवाई मे सतनामी समाज के रवि दास समाज जन कल्याण समिति का विस्तार किया गया जिसमे जिलाध्यक्ष श्री मुरारी रवि जिला उपाध्यक्ष दामोदर रोहिदास जिला सचिव गुरू राम भारद्वाज सहित अनेक पद पर संभाग अध्यक्ष शिव प्रसाद रवि एवं संभागीय टीम की उपस्थिति मे विस्तार किया गया जिसमे फरसा बहार के सक्रिय सामाजिक कार्यकर्त्ता एवं सतनामी समाज के युवा विग्रेड एवं समाज मे अच्छा पकड़ रखने वाले मनोज कुमार रात्रे को जिला संयोजक बनाये जाने पर सतनामी समाज फरसा बहार, पथलगांव, कुनकुरी, बगीचा दुल दुला, जशपुर, मनोरा, कासा बेल सहित पुरे जिले मे ख़ुशी का माहौल है मनोज कुमार रात्रे सोशल मीडिया मे सक्रिय रहते है तथा समाज सहित अन्य समाज के दिन दुखियो किसान मजदूर हर वर्ग की समस्याओ के लिए हमेशा सहयोग करते रहते तथा जनहित के मुद्दे के लिए हमेशा सक्रिय रहते है उसी लिए समाज ने भरोसा करते हुए. रवि दास समाज जन कल्याण समिति जिला जशपुर का जिला संयोजक बनाया गया है जिसमे कोल्हेन झरिया सहित पुरे ब्लॉक एवं जिला मे हर्ष का माहौल है मनोज कुमार रात्रे ने मीडिया को बताया की अपने सतनामी समाज के अलावा अन्य समाज के लिए निरंतर सेवा एवं समर्पित भावना से कार्य करते रहेंगे एवं सभी मित्र को अनेक माध्यम से बधाई देने के लिए ह्रदय से धन्यवाद दिया।

मुख्य खबरें