सामुदायिक भवन की मांग को लेकर कुल्हार बुड़ा के ग्रामीण पहुचे  मुख्यमंत्री कैंप।

IMG-20251204-WA0031

मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया मे ग्राम पंचायत कुल्हार बुड़ा सरपंच श्रीमती बनीता साय एवं मीडिया प्रभारी भाजयुमो मनोज कुमार रात्रे की अगुवाई मे ग्रामीणों का प्रतिनिधि मंडल कैंप कार्यालय बगिया मे ग्राम पंचायत कुल्हार बुड़ा की मूलभूत समस्या के बारे मे दो दर्जन से भी अधिक ग्रामीण एवं महिलाओ की उपस्थिति मे जिसमे प्रमुख मांग मे ग्राम कुल्हार बुड़ा के जहली पारा मे सामुदायिक भवन की मांग रखा गया जिसमे साठ परिवार से भी अधिक परिवार है सामाजिक भवन की विशेष आवश्यकता है तथा ग्राम कुल्हार बुड़ा के मोहन टोली नाला से ग्राम तेला इन तक दुरी 3किलोमीटर को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क मे जोड़ने का निवेदन किया एवं ग्राम तेलाइन से चिरई खार तक दुरी 5किलोमीटर को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना मे जोड़ने का आग्रह किया तथा ग्राम पंचायत कुल्हार बुड़ा एवं तेलाइन के आश्रित मोहल्ले मे हाई मास्क लाइट एवं आवागमन सुविधा हेतु पुलिया निर्माण एवं बोरिंग की मांग को मुख्यमंत्री महोदय जी के निज सहायक आकाश गुप्ता जी एवं भजन साय की समक्ष रखा उनकी मूलभूत समस्या का निराकरण हो जाने पर ग्राम पंचायत कुल्हार बुड़ा मे विकास दिखने लगेगा श्रीमती बनीता साय सरपंच कुल्हार बुड़ा ने मीडिया को बताया की हमारे ग्राम पंचायत कुल्हार बुड़ा की समस्या के लिए कैंप कार्यालय बगिया मे आवेदन देने के बाद उनकी सभी मांग धीरे धीरे पूरी होगी कैंप कार्यालय बगिया मे मुख्यमंत्री महोदय जी के निज सहायक ने सभी मांगो को पूरा कराने का भरोसा दिलाया सभी प्रतिनिधि मंडल ने कैंप कार्यालय के सकारात्मक भरोसा दिलाये जाने पर सभी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं उनके निज सहायक एवं कैंप कार्यालय बगिया के समस्त स्टाप को ह्रदय से धन्यवाद दिया।

मुख्य खबरें