बंद कमरे मे मिली महिला कि लाश , पुलिस और फॉरेनसिक टीम मौके पर जाँच मे जुटी।

IMG-20251118-WA0003

लैलूंगा – थाना क्षेत्र के अंकिरा गॉव मे एक घर के बंद कमरे मे महिला कि लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सुबह जब परिजनों ने महिला को नहीं देखा तो खोजबीन करने लगे दरवाजा को खोल कर देखा तो जमीन पर महिला कि लाश पड़ी हुई थी। महिला का नाम आमाशों बाई पति अलाप अगरिया ग्राम अंकिरा थाना लैलूंगा बताया जा रहा है। घटना कि सुचना लैलूंगा पुलिस को देने पर थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। प्रथम दृस्टिया महिला कि मौत हत्या प्रतीत होने पर पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। लैलूंगा पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की जांच में जुट गए हैं।

सूत्रों के बताये अनुसार घटना के बाद से मृतिका का पति फरार बताया जा रहा है पूरा मामला चरित्र शंका को लेकर हत्या होने का अंदेशा जताया जा रहा है। फिलहाल लैलूंगा पुलिस आफ फॉरेंसिक टीम जांच में जुट गई है पुलिस कि जाँच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा।

मुख्य खबरें