साहू समाज का दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न उत्कृष्ट कार्य के लिये ज्ञानचंद सम्मानित।
छुरिया-तहसील साहू संघ छुरिया एवम समस्त साहू समाज दुवारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन नवीन कर्मा सदन छुरिया में सम्पन्न हुआ।सर्वप्रथम समाज की अधिष्ठात्री देवी कर्मा की पूजा अर्चना व आरती वंदन किया गया तत्पश्चात नवनिर्वाचित परिक्षेत्रीय पदाधिकारियो का अभिनन्दन किया गया और सभी पदाधिकारियों ने दीपावली के बधाई संदेश देते हुए समाज के विकास को लेकर अपना अपना विजन बताये।समाज मे बेटी रोटी के फैसले के अतिरिक्त नवजवान साथीयो के कैरियर निर्माण में समाज की भूमिका बढ़ते नशा पान सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन नवोदय प्रयास जैसे प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी हेतु लक्ष्य निर्धारण जैसे अनेक निर्णय आगामी दिनों में समाज के दुव्रारा लेने तथा समाज के आय व्यय का ब्योरा भुनेश्वर प्रसाद साहू दुवारा सदन में प्रस्तुत किया गया जिसे सामाजिक जनो ने ताली बजा कर अनुमोदन किया।
तहसील साहू संघ छुरिया के सचिव ज्ञानचंद साहू दुवारा सामाजिक हित में उनके दुव्रारा किये गये उल्लेखनीय कार्यो के लिये समाज दुवारा सम्मान स्वरूप मोमेंटो देकर सम्मान किया गया।और एक सचिव के रूप में उनके कार्यकाल में बहुत ही सादगी पूर्ण निर्णय उनके अथक परिश्रम व दृढ़ इच्छाशक्ति से भूमि आबंटन व भवन निर्माण में अतुलनीय योगदान के लिये सम्मानित कर सादा समारोह में बिदाई दिया गया।इस अवसर पर अध्यक्ष भुनेश्वर प्रसाद साहू उमेश साहू कुमार साहू जिला कोषाध्यक्ष नोबल साहू श्यामसुंदर साहू नालेंद्र साहू हेतराम साहू चुरामन साहू मनसुख साहू अस्वनी साहू समेत सामाजिक पदाधिकारी उपस्थित थे।
