गोंडवाना क्रिकेट क्लब कोड़ोहरदी द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न ।
गरियाबंद – ग्राम कोड़ोहरदी में गोंडवाना क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में भव्य क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फाइनल मैच में गोंडवाना क्रिकेट क्लब कोड़ोहरदी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सूर्य उदय क्रिकेट टीम अन्दोरा द्वितीय स्थान पर रही।विजेता टीम को ₹20,021 एवं उपविजेता टीम को ₹10,000 की नगद राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद सदस्य श्री राकेश मुर्रा एवं ग्राम पंचायत दशपुर के सरपंच श्री नरेंद्र कुमार ध्रुव रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस तरह के खेल आयोजन से युवाओं में खेल भावना और आपसी एकता को बढ़ावा मिलता है।इस अवसर पर ग्राम के प्रमुख नागरिक फलेन्द्र देवांगन, महेश ध्रुव, गोविंदराम ध्रुव, देवलाल ध्रुव, मुंशी जांगड़े, डामेश काशी, दिनेश कश्यप, मोहन ध्रुव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।आयोजन समिति में उमेंद्र ध्रुव, तोमर ध्रुव, धर्मेंद्र ध्रुव, अजय ध्रुव, हरिश्चंद्र ध्रुव, सुमन ध्रुव सहित कई युवा सदस्य सक्रिय रूप से सहयोगी रहे।प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर सभी सदस्यों की सराहना की गई और विजेता टीम को ट्रॉफी एवं पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।
