RKM पावर हादसा: मुआवजे पर अटका मामला, पोस्टमार्टम रुका – परिजन अस्पताल के बाहर कर रहे इंतज़ार।

IMG-20251009-WA0058

प्रबंधन और परिजनों के बीच समझौता नहीं, कल धरने की चेतावनी।

सक्ती/रायगढ़ – आर.के.एम. पावर प्लांट, डभरा में हुए हादसे के बाद अब स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। हादसे में मारे गए चारों श्रमिकों का आज दोपहर तक पोस्टमार्टम नहीं हो सका, क्योंकि मृतकों के परिजनों और कंपनी प्रबंधन के बीच मुआवजे की राशि को लेकर सहमति नहीं बनी है।मृत श्रमिकों के परिजन फिलहाल रायगढ़ स्थित जिंदल फोर्टिस अस्पताल के सामने इंतज़ार कर रहे हैं, जहाँ हादसे में घायल छह मजदूरों का इलाज जारी है। परिजनों का आरोप है कि जिला प्रशासन की ओर से कोई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर नहीं पहुँचा, जबकि हादसे के बाद से ही प्लांट के अधिकारी भी घटनास्थल से गायब हैं।

जानकारी के अनुसार, 40 से अधिक परिजन सोनभद्र (उत्तर प्रदेश) से रायगढ़ पहुँचे हैं। परिजनों ने खाने-पीने और ठहरने की समुचित व्यवस्था नहीं होने पर नाराज़गी जताई है। मुआवजे पर सहमति नहीं बनने की वजह से मृतकों का पोस्टमार्टम फिलहाल रुका हुआ है। परिजनों ने चेतावनी दी है कि यदि कल तक उचित समाधान नहीं निकला तो वे आर.के.एम. पावर प्लांट के सामने धरना देंगे।

इस बीच जिला प्रशासन ने स्थिति पर नजर बनाए रखने और बातचीत के ज़रिए समाधान निकालने की बात कही है।

जानिए हादसे की पृष्ठभूमि….

7 अक्टूबर को आर.के.एम. पावर प्लांट के बॉयलर सेक्शन में लिफ्ट गिरने से 10 मजदूर नीचे आ गिरे, जिसमें चार की मौत और छह घायल हुए थे। पुलिस ने घटना में कंपनी के निदेशकों और अधिकारियों के खिलाफ लापरवाही के आरोप में अपराध दर्ज किया है।