शासकीय महाविद्यालय, खरसिया में समाजशास्त्र स्नातकोत्तर परिषद का गठन सम्पन्न।

IMG-20251009-WA0003

खरसिया – शासकीय महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खरसिया में समाजशास्त्र विभाग की स्नातकोत्तर छात्र परिषद का गठन उत्साहपूर्वक किया गया। यह गठन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राकेश तिवारी के संरक्षण में किया गया।

परिषद का गठन शासन के नियमानुसार किया गया, जिसकी घोषणा समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सुशीला गोयल ने की। चयन प्रक्रिया छात्रों के शैक्षणिक प्रदर्शन, अनुशासन और विभागीय गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता के आधार पर संपन्न हुई।

गठित परिषद में —

अध्यक्ष – कल्याणी यादव

उपाध्यक्ष – सोमेश दास

सचिव – प्रमोद कुमार पटैल

सहसचिव – उत्तम चौहान

कार्यकारिणी सदस्य – गुलशन,अमरनाथ, चांदनी सिदार, सुहानी सिदार, गौरव, कलेश्वर , संजय सिदार, विमला पटैल, गजेंद्र चौहान,कलेश्वर,चांदनी जायसवाल, अमन सिदार और परमेश्वरी राठिया।

कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो. एल. डी. मानिकपुरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभाग के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे और नवगठित परिषद को शुभकामनाएं दीं।