झालाटोला में शराब, जुआ-सट्टा और ताश पर प्रतिबंध….

IMG-20251004-WA0033

नशीली गतिविधियों एवं कार्यों को करते पाए जाने पर आर्थिक दंड का प्रावधान….. 

गांव में हुई चमाचम बैठक, सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय…

छुरिया –  ब्लाक मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर ग्राम झालाटोला, पोस्ट भोलापुर में ग्रामीण सर्व समाज की एक अत्यंत महत्वपूर्ण सार्वजनिक बैठक आहूत की गई थी। बैठक में नशा मुक्ति अभियान को लेकर सभी समाज के उपस्थित प्रबुद्ध जनों ने विशेष तौर पर चर्चा कर इस बात पर जोर दिया कि ग्राम में किसी भी सूरत में शराब सेवन, ताश, जुआ सट्टा आदि किसी भी सूरत में अवैध गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ग्राम प्रमुख गैंदलाल साहू, उपसरपंच संतोष धनगावी एवं ग्राम पटेल खिलावन साहू संयुक्त रूप से बताया कि शराब सेवन एवं सट्टा बाजी के प्रभाव से गांव के बच्चे, बुजुर्ग, युवा सहित सभी पर इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है।

गांव के युवा और नौजवान अपने कमाई का आधा हिस्सा शराब सेवन और सट्टा जुआ जैसे गलत व असामाजिक गतिविधियों में लगा रहे हैं। जिससे परिवार टूट व बिखर रहा है। गांव की महिलाओं पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। शराब सेवन के कारण परिवार में पति-पत्नी एवं बच्चों के बीच आए दिन बाद विवाद होते रहता है। विवाद के कारण परिवार टूट जाता है।

इन्हीं सभी मामलों को लेकर आज सर्व समाज के सदस्यों एवं ग्रामीणों के बीच सार्वजनिक बैठक संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि गांव में कोई भी व्यक्ति नशीली पदार्थ जैसे शराब, गांजा आदि का विक्रय नहीं करेगा। विक्रय किए जाने पर उसे एक निश्चित राशि दंड के स्वरूप में देना पड़ेगा। शराब सेवन कर कोई भी व्यक्ति गांव में वाद विवाद या झगड़ा लड़ाई नहीं करेगा।

ऐसा किए जाने पर वह दंड का भागी होगा। कोई व्यक्ति यदि शराब बेचते पाया गया तो उसे दंड के रूप में 25000 /- (पच्चीस हजार रुपए) लिया जाएगा। इसी प्रकार शराब खरीदते पाए जाने पर चाहे वह गांव का हो या बाहर के व्यक्ति हो उसे 15000 /- (पंद्रह हजार रुपए) आर्थिक दंड लिया जाएगा। कोई भी व्यक्ति शराब पीकर गाली गलौच करते पाए जाने पर उसे 15000 /- (पंद्रह हजार रुपए) दंड का प्रावधान है। तास जुआ खेलने पर जुआरी को 5000 /- (पांच हजार रुपए) दंड लिया जाएगा। जो कोई भी व्यक्ति ऐसे आरोपियों की सूचना देगा। उसे अर्थात सूचना देने वाले व्यक्ति को 5000 /- (पांच हजार रुपए) का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।

ग्रामीणों की उक्त बैठक में ग्राम प्रमुख गैंदलाल साहू, उपसरपंच संतोष धनगावी, ग्राम पटेल खिलावन साहू, विष्णु साहू पंच, राजेंद्र साहू, चंद्रशेखर साहू, झालसिंह, रामचरण, वीरेंद्र साहू, रूपलाल, नोहर, हुलेरा राम, हरिराम, चुम्मन लाल, बृजलाल, अहीर राम, नेतराम, गेंदलाल साहू, संतोष, विष्णुराम, खिलावन साहू, राजेंद्र, पुनाराम, परदेशी, वीरेंद्र, नोहर, जेठूराम साहू, नारायण धनगावी, धन्नू राम साहू, ख़ोरबाहरा, विनोद, राजूराम, प्रीत साहू सहित ग्राम के प्रत्येक परिवार से परिवार मुखिया अथवा एक सदस्य उपस्थित थे।