हरा भरा, स्वच्छ धरा के उद्देश्य को लेकर स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ के संरक्षक बिरेंद्र कुमार देशमुख एवं संस्थापक पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान पर.

IMG-20251003-WA0017

हरा भरा, स्वच्छ धरा के उद्देश्य को लेकर स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ के संरक्षक नाड़ी वैद्य बिरेंद्र कुमार देशमुख एवं संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल के मार्गदर्शन पर स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान पर दशहरा ,गॉंधी जयंती, लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर ग्राम भोथली तालाब,दुर्ग में स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ के प्रचार सचिव मिथलेश कुमार देशमुख द्वारा अकेले ही स्वच्छता अभियान कर साबुन रेपर,कागज,झिल्ली, डिस्पोजल आदि को एकत्रित कर रहे थे इनके इस नेक कार्य को देखते हुए जागरूक होकर वहां तालाब में नहाने आए लोग भी इस तालाब पार की सफाई में जुट गए।इस अवसर पर ग्राम भोथली में मिथलेश कुमार देशमुख ने ग्रामीणों को जागो और जगाओ, स्वच्छता अपनाओ तथा खुले में न शौच करें,न ही करने दें,न ही करवाएं,नारे के साथ स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया।इसी कड़ी में 02 अक्टूबर को ग्राम कुम्हालोरी जिला बालोद में संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल के द्वारा फलदार नींबू के पौधे का पौधारोपण “जागो और जगाओ, पेड़ पौधे लगाओ” नारे के साथ किया तथा इसी कड़ी में दुर्ग जिला अध्यक्ष तोरन लाल देशमुख के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत झोला, जिला दुर्ग में औषधीय पौधे नीम का पौधारोपण किया एवं पौधे की देखभाल की ज़िम्मेदारी ली।इस जागरूकता अभियान के बारे में स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल ने बताया कि हमारे इस मुहिम से लोग जागरूक होकर स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने अपने क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं क्योंकि हमारी स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ टीम एवं टीम के सदस्य रोज़ कहीं न कहीं अभियान चलाकर स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे हैं।