संभाग आयुक्त श्री कावरे ने एसडीएम एवं तहसील कार्यालय राजिम का किया औचक निरीक्षण।
गरियाबंद – आयुक्त रायपुर श्री महादेव कावरे ने आज अनुविभागीय अधिकारी (रा.) कार्यालय राजिम का औचक निरीक्षण किया। जिसमें ई-कोर्ट के प्रकरणों का आनलाईन पंजीबद्ध होने के संबंध मे ऑनलाईन निरीक्षण किया गया। उन्होंने भू-अर्जन के प्रकरण, सूचना का अधिकार, अभिलेख पासबुक, स्थाई जाति की लंबित स्थिति, शिकायत, समय-सीमा के आवेदनों, दाण्डिक प्रकरण एवं पंचायत के प्रकरणों की जानकारी ली। साथ ही सभी लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।इसके अलावा आयुक्त श्री कावरे ने तहसील कार्यालय राजिम का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण करते हुए आकस्मिक अवकाश पंजी, कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका की अघतन स्थिति, अनुकम्पा नियुक्ति एवं पेंशन के लंबित प्रकरणों, स्टॉक पंजी, पटेल मानदेय, बीटीआर, बिल, आकस्मिक व्यय पंजी एवं कैशबुक, सर्किल नोटबुक, वर्षामापी पंजी, पटेल पंजी, कोटवार पंजी, पटवारियों का सेवा पुस्तिका, कोटवारों के पारिश्रमिक के संबंध में एवं ऋण पुस्तिका पंजी की जानकारी ली। कैशबुक अपूर्ण होने के कारण नायब नाजिर को कारण बताओ नोटिस जारी करने अनुविभागीय अधिकारी (रा.) राजिम को निर्देश दिए। साथ ही कई प्रकरणों पूर्व पीठासीन के हस्ताक्षर नहीं होना पाया गया, जिसके कारण संबंधित रिडर को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने पटेल कमीशन एवं राजस्व पुस्तक परिपत्र के पुराने प्रकरण की अवतरित राशि को निराकरण करने को कहा। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी (रा.) राजिम श्री विशाल कुमार महाराणा, तहसीलदार श्री मयंक कुमार अग्रवाल, तहसीलदार फिंगेश्वर सुश्री अंजली खलखो एवं नायब तहसीलदार श्री तारेन्द्र ठाकुर उपस्थित रहे।
