गरियाबंद पुलिस द्वारा 26 किलो ग्राम गांजा किमती 2,70,000 रूपये के साथ तीन आरोपीयों के कब्जे गांजा, एक चार पहिया वाहन व 03 नग मोबाईल फोन जप्त किया गया।

0
IMG-20250914-WA0042

थाना फिंगेश्वर मामला

विवरण – वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा अवैध गांजा, शराब जुआ सट्टा के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु सभी थाना / चौकी प्रभारीयो को निर्देशित किया गया था। दिए गए निर्देश अनुसार अपने -अपने थाना क्षेत्रातंर्गत मुखबीर सक्रिया गया दिनांक 13.09.2025 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कुछ व्यक्ति एक सफेद रंग की चार पहिया वाहन से मादक पदार्थ गांजा लेकर उडिसा से महाराष्ट्र परिवहन करते फिंगेश्वर होते हुये जा रहे हैं की सूचना पर थाना फिंगेश्वर गेट सामने नाकाबंदी कर एक सफेद रंग का होण्डा सिटी वाहन क्रमांक MH04HJ1555 को रोककर पूछताछ कर वाहन क्रमांक MH04HJ1555 का तलाशी लिया। जो वाहन के पीछे सिट के पीछे जगह बनाकर छुपाकर दस पैकेट खाकी रंग के सेलो टेप से लपेटा हुआ गांजा मिलने पर आरोपियों को गांजा रखने के संबंध में पूछताछ करने पर अवैध रूप से गांजा मादक पदार्थ खाकी रंग के सेलो टेप मे लपेटा में गांजा कुल 26.930 किलो ग्राम किमती 2,70,000 रूपये, को अपने कब्जे में रखना स्वीकार किए। आरोपी के कब्जे से एक चार पहिया वाहन, 03 नग मोबाइल फोन को जप्त कर आरोपियो गिरफ्तार किया गया आरोपियों कृत्य धारा 20 (B)iiC नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त साक्षर पाए जाने से समक्ष गवाहन के विधिवत गिरफ्तार ज्यूडिसियल रिमांड पर भेजा गया।

आरोपीगण

01. फिरोज इस्तारी पिता इस्तारी फिलसुंगे उम्र 45 साल साकिन ग्राम खुर्सीपारा थाना भण्डरा जिला भण्डारा (महाराष्ट्र)

02. अजय आर्या पिता चन्द्रमोहन आर्या उम्र 37 साल साकिन हाउस नंबर 08 बिडीश्रमि शताब्दीपूरम थाना महाराजपुरा जिला ग्वालियर (मध्यप्रदेश),

03. पवन कुमारमाहोर पिता गंगाधर माहोर उम्र 36 साल साकिन हाउस नंबर 264 गिर्दसप्र आश्रम शताब्दीपूरम थाना महाराजपुरा जिला ग्वालियर (मध्यप्रदेश)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य खबरें