मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ एनसीसी निदेशालय ने अखिल भारतीय एनसीसी शिविरों में दोहरी ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की

रायपुर – मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ (एमपी एवं सीजी) एनसीसी निदेशालय ने राष्ट्रीय स्तर पर दो ऐतिहासिक उपलब्धियाँ दर्ज कर इतिहास रच दिया है। इन उपलब्धियों ने इसे देश के सबसे मजबूत निदेशालयों में एक बार फिर स्थापित कर दिया है।उपरोक्त जानकारी देते हुए एनसीसी समूह मुख्यालय रायपुर के पी.आर. ओ.कर्नल प्रदीप नायर ने बताया कि नई दिल्ली में 01 से 12 सितम्बर तक आयोजित अखिल भारतीय थल सैनिक शिविर (टीएससी) 2025 में, निदेशालय ने 17 निदेशालयों को पछाड़ते हुए ओवरऑल प्रथम स्थान प्राप्त किया। कैडेट्स ने फील्ड क्राफ्ट, फायरिंग, बाधा प्रशिक्षण, नक्शा पठन, सहनशक्ति और नेतृत्व जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्वयं को देश का सर्वश्रेष्ठ साबित किया।
कैडेट्स को बधाई देते हुए मेजर जनरल विक्रांत एम. धुमने, अतिरिक्त महानिदेशक, एनसीसी एमपी एवं सीजी निदेशालय ने कहा कि “यह असाधारण उपलब्धि हमारे कैडेट्स के अनुशासन, साहस, एकाग्र परिश्रम और दृढ़ निश्चय का प्रतिबिंब है। उनके प्रदर्शन ने न केवल निदेशालय बल्कि संपूर्ण एनसीसी परिवार को गौरवान्वित किया है।”
इसी के समानांतर, निदेशालय की नौसैनिक शाखा ने अखिल भारतीय नौ सैनिक शिविर (एनएससी) 2025 में, जो आईएनएस शिवाजी, लोनावला में आयोजित हुआ, ओवरऑल द्वितीय स्थान प्राप्त कर नया इतिहास रचा। यह पहली बार है जब एमपी एवं सीजी निदेशालय ने इस प्रतिष्ठित शिविर में इतना ऊँचा स्थान हासिल किया है।
निदेशालय का 36 कैडेट्स का मजबूत दल, जिसमें 9 कैडेट्स छत्तीसगढ़ से थे, ने इसमें भाग लिया। उनके शानदार प्रदर्शन में शामिल हैं: शिप मॉडलिंग में स्वर्ण पदक तथा सीमैनशिप प्रैक्टिकल में कांस्य पदकप्राप्त किया इनके वापसी पर, विजयी कैडेट्स का उनके संबंधित रेलवे स्टेशनों पर बेहद गर्मजोशी से स्वागत किया गया, जहाँ सहपाठी कैडेट्स, अधिकारी और शुभचिंतक उनके गौरवशाली प्रदर्शन का उल्लासपूर्वक जश्न मनाते नज़र आए।
टीएससी और एनएससी में यह दोहरी विजय एमपी एवं सीजी एनसीसी निदेशालय के लिए अभूतपूर्व गौरव लेकर आई है, जो प्रदेश के युवाओं को अनुशासन, उत्कृष्टता और राष्ट्र-निर्माण के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करेगी।